उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा में कर्जदारों से बचने के लिए सुनार ने रचा गुमशुदगी का नाटक, अब सलाखों के बीच काटेगा रात

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में एक सुनार ने कर्जदारों से बचने के लिए अपनी गुमशुदगी का नाटक रच डाला। असलियत खुली तो पुलिस भी हैरान रह गयी। अब पुलिस ने आरोपी को मथुरा से पकड़ दिया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कार में चप्पल डालकर मुंबई भाग गया था सुनार
पुलिस के मुताबिक थाना सूरजपुर पर सुनार मोहित वर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई गयी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पहले मुंबई और फिर मथुरा में आरोपी गया है। पुलिस की एक टीम मथुरा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की तो पुलिस भी हैरान रह गयी। उसने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर लोगों का पैसा उधार हो गया था। लोग उससे उधार दिये हुए पैसे की मांग कर रहे थे। तो उसने खुद को गुम होने की योजना बना डाली।

तीन लाख की धनराशि, 42 ग्राम सोना (पीली धातू) लेकर हुआ था गायब
पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहित अपनी कार हुंडई ओरा को लेकर निकला था और ओमीक्रोन 3 में पहुँचकर एक जूता कार के अंदर व एक जूता कार के बाहर डालकर कार मौके पर छोड़कर चला गया था। जिससे पुलिस और लोगों को लगे कि उसके साथ कोई घटना हो गयी है। अपने साथ पैसे, सोना व कपड़ो का बैग लेकर मुम्बई चला गया था और वहाँ पर होटल में रूककर मौज मस्ती की। करीब 30 से 40 हजार रुपये खर्च करने के बाद गवान के दर्शन करने के लिए मथुरा के लिए निकल लिया था।

पुलिस ने बरामद किये ढाई लाख, 42 ग्राम सोना
पुलिस ने बताया कि उसके पास से ढाई लाख की नगदी, 42 ग्राम सोना बरामद किया गया है। डाढा गांव निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close