×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

स्मैक के नशा को पूरा करने के लिए करने लगा मंदिर में चोरी

कई मंदिरों में की है चोरी, सामान कबाड़ में बेंच देता था, कबाड़ी भी गिरफ्तार

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट थाना सेक्टर-63 नोएडा की पुलिस ने मन्दिर में चोरी और तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से मन्दिर से चोरी किया गया सामान, उसे खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से मन्दिर से चोरी के पीतल के तीन घंटे, , दो तॉबे के नाग देवता और पीतल के दो कलश बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को को थाना सेक्टर-63 नोएडा की पुलिस ने मन्दिर में चोरी और तोड़फोड़ करने के आरोपी आकाश निवासी चमन कॉलोनी, न्यू सेंट्रल बैंक के पास, सियानी गेट, जिला गाजियाबाद और मन्दिर से चोरी किया गया सामान खरीदने वाले कबाड़ी समीर निवासी ग्राम खिवई, थाना सरूरपुर, जिला मेरठ वर्तमान पता बहरामपुर, 25 फुटा रोड, गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के डायवर्जन कट एफएनजी रोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के मुकदमे से सम्बन्धित मन्दिर से चोरी के बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि आकाश ने पूछताछ में बताया कि जिन मन्दिरों में कोई नही होता है तो वह उन मन्दिर का पीतल और तॉबे का सामान घण्टा, नाग, कलश आदि और दान पात्र से रुपये आदि चुरा लेता है। उसने होली के आस-पास कुछ महीने पहले एक मन्दिर बहलोलपुर, पुस्ता रोड़ के पास शिव मन्दिर में रात में चोरी करने गया था एक मूर्ति काँच में थी जिसको उसने चाँदी की समझकर उसका काँच तोड़ दिया लेकिन मूर्ति पत्थर की निकली तो उस उसे तोड़ दिया। वह वहाँ पत्थर पर स्लिप हो गया तो काँच उसके पैर में लगने काफी खून बहने लगा और वहां लहूलुहान हो गया था तो मै मन्दिर के बाहर सड़क किनारे पीपल के चबूतरे पर चढ़ गया जहाँ पर शनि देव की मूर्ति रखी थी जिसे उसने नशे में उठाने की कोशिश की तो वह नीचे गिर गई थी और छोटी मूर्ति को उसने तोड़ दी थी। वह उस मन्दिर से न तो घण्टा निकाल पाया और न ही कोई कलश मिला था। इसी से उस घटना से वह गुस्से में और नशे में अनजाने में कर गया था और डर कर भाग गया था कोई सामान नही ले जा पाया था तथा पूछताछ में आकाश ने गाजियाबाद में भी काफी मन्दिरो में चोरी करने की बात बताई है लेकिन मन्दिर के नाम और स्थान के बारे में जानकारी अभी नही हुई है। आकाश ने पुलिस को बताया है कि वह स्मैक का नशा करता है और नशा करने के लिए चोरी करता है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close