आज प्रधानमंत्री देंगे देश को पहली रैपिड ट्रेन की सौगात, ये रहेगा शेड्यूल
गाज़ियाबाद: पीएम मोदी आज देश को पहली रैपिडएक्स (RapidX) ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 11.15 बजे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से का आज उद्घाटन करने गाज़ियाबाद आएंगे । इसके साथ ही वे RapidX ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे । रैपिडएक्स को ‘नमो भारत’ नाम दिया गया है। ट्रेन 21 अक्टूबर से आम लोगों के लिए रेलवे शुरू कर देगा ।
नमो भारत’ के किराए, रूट, समय और स्पीड से लेकर कुछ ख़ास बातें
1- क्या है RapidX ट्रेन?
– देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना लाई गई है । RRTS एक नई रेल-आधारित, सैमी हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वैन्सी वाली कम्यूटर ट्रांजिट प्रणाली है । यह दिल्ली एनसीआर के लोगों को क्षेत्र में निर्बाध रूप से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगा ।
इस रूट पर दौड़ेगी आरआरटीएस(RRTS)
आरआरटीएस के पहले फेज में 17 किलोमीटर के एक प्राथमिकता वाले खंड की शुरुआत की जा रही है । बता दें कि रैपिड रेल के ट्रेन में फ़िलहाल 6 डिब्बे हैं। जिनमें लगभग 1700 से अधिक यात्री सफ़र कर सकते हैं। इस कॉरिडोर की कुल लम्बाई 82 किलोमीटर की है। जिसमें से 68 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में हैं। दिल्ली में 14 किलोमीटर लम्बा हिस्सा है। रैपिड रेल के माध्यम से मेरठ तक का सफ़र केवल 45 मिनट में पूरा किया जा सकता है। जो फ़िलहाल लगभग ढाई से तीन घंटों की दूरी पर है।
रैपिड रेल में एक प्रीमियम कोच की भी सुविधा
आरआरटीएस में दो तरह के कोच है , जिसमें से एक प्रीमियम कोच है। बाकी साधारण कोच हैं। प्रीमियम कोच में कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ दी जाएंगी जैसे कि कोट हुक, मैगज़ीन होल्डर, फूट रेस्ट और रिक्लाइनिंग सीट्स. बता दें कि प्रीमियम कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफ़ॉर्म पर एक प्रीमियम लाउन्ज की भी सुविधा है वहीँ इस लाउन्ज में एक वेंडिंग मशीन भी होगी जहाँ से यात्री स्नैक्स ले सकते हैं।
देश की पहली होगी रैपिड रेल
आरआरटीएस देश की सबसे पहली रैपिड रेल सुविधा है, ये रैपिड रेल वर्तमान में दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों को मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, अलवर और पानीपत जैसे शहरों को राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा। साथ ही आरआरटीएस को कई जगहों पर दिल्ली कि मेट्रो लाइन्स से भी जोड़ा जायेगा।