×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

आज की सबसे बड़ी खबर : बिल्डर अमन नागर को नोएडा प्राधिकरण से झटका, पारस टिएरा में 179 फ्लैट की बिक्री और हस्तांतरण पर लगाई रोक

नोएडा : नोएडा प्राधिकरण का बकाया जमा न करना बिल्डर अमन नागर को भारी पड़ गया है। नोएडा प्राधिकरण ने 348 करोड़ की रिकवरी का बिल्डर के खिलाफ एक नोटिस बोर्ड सोसाइटी के बाहर गेट नंबर एक पर लगा दिया है।
पारस टिएरा सोसाइटी में करीब लगभग 1100 फ्लैट्स है जिनकी भूमि बकाया के कारण रजिस्ट्री में बाधा उत्पन्न हो गई है। इसमें बिल्डर इन्वेंटरी के लगभग 179 फ्लैट्स ऐसे है जो या तो जो बिके नहीं है या जिनका हैंडओवर नहीं हो पाया है। सीईओ द्वारा जारी इस आदेश से इस प्रकार के फ्लैट की बिक्री या हस्तांतरण पर रोक लग गई है।

कौन है अमन नागर
अमन नागर सांसद सुरेंद्र नागर के भतीजे है और पारस इम्पीरियल हाउसिंग वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक है। इसी कंपनी ने पारस टिएरा सोसाइटी का निर्माण किया था। बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण का करीब
348 करोड़ बकाया है। बिल्डर को रजिस्ट्री में राहत मिलने के बाद भी अमन नागर ने प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं किया और न ही प्राधिकरण की किसी बैठक में भाग लिया। यही कारण है कि नोएडा प्राधिकरण को यह कार्रवाई बिल्डर के खिलाफ करनी पड़ी।

क्या कहती है सोसाइटी के अध्यक्ष
सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गौतम ने बताया कि बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हमने मुख्यमंत्री योगी के सामने भी ये मुद्दा रखा था। ये कार्रवाई काफी पहले नोएडा प्राधिकरण को करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई का वह स्वागत करते है।

पानी के बिल का छह करोड़ भी बिल्डर ने नहीं किया चुकता
348 करोड़ की धनराशि में छह करोड़ की धनराशि पानी के बकाये की है। यह पैसा भी बिल्डर ने नोएडा प्राधिकरण में जमा नहीं किया। अब बिल्डर को बकाया जमा करने के बाद ही नोएडा प्राधिकरण से राहत की उम्मीद है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close