×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

आज की सबसे बड़ी खबर : नोएडा में फ्लिफ्कार्ट के लिफाफे में बिक रहा है चरस और गांजा, जानिये बीबीए की छात्रा कैसे बानी नशे की सौदागर ?

ग्रेटर नोएडा : अगर आपके घर फ्लिफ्कार्ट का कूरियर आये तो उसे ध्यान से खोलियेगा, क्योंकि उसमें गांजा और चरस भी हो सकती है। जी हां, ग्रेटर नोएडा में बीटा दो पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो नामी कंपनी के लिफाफे में चरस और गांजा सप्लाई करता था। पुलिस ने एक छात्रा सहित गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

गैंग के लोगों से ये हुआ बरामद
पुलिस ने कब्जे से 20 किलो 390 ग्राम अवैध गांजा, 400 ग्राम अवैध चरस, घटना में प्रयुक्त एक वर्ना कार, एक मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 148 फ्लिपकार्ट कम्पनी के लिफाफे, 38 पैकिंग पॉलीथिन, तीन पालीथिन के पैकेट व चार मोबाइल फोन बरामद किये है।

ऐसे होता था नशे का कारोबार
थाना बीटा-2 पुलिस टीम व स्वाट टीम ने चिन्टू ठाकुर पुत्र गंगा सिंह,बिन्टू उर्फ कालू पुत्र गंगा सिंह, जय प्रकाश पुत्र रमाशंकर और अभियुक्ता वर्षा पुत्री नरेश को नवादा गोलचक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया है। सभी अभियुक्त शातिर किस्म के गाँजा व चरस तस्कर है, जिनका एक गिरोह है। गिरोह के नेटवर्क में रिंकू उर्फ सेठ भारी मात्रा में शिलाँग से गांजा व चरस लेकर आता है जिसे चिन्टू व बिन्टू के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट कराने का काम किया जाता है। चिन्टू व बिन्टू दोनों आपस में भाई हैं ये वर्षा एवं जयप्रकाश के माध्यम से चरस व गाँजे को ग्राहकों तक पहुँचाते हैं। वाट्सएप्प कॉल के माध्यम से अपना नाम व पहचान छिपाते हुए चिन्टू व बिन्टू ग्राहक से सम्पर्क करते हैं और वर्षा व जयप्रकाश को लोकेशन दिया जाता है और लोकेशन पर माल सप्लाई किया जाता है। एक दिन में वर्षा और जयप्रकाश 40 से 50 पुडियों की सप्लाई कर देते हैं पुड़िया का वजन 10 ग्राम , 20 ग्राम व 50 ग्राम होता है। पुलिस से पकड़े जाने के डर से गुमराह करने की नियत से ये लोग फ्लिपकार्ट के लिफाफे खरीदकर फ्लिप कार्ट के लिफ़ाफ़ों में गाँजा व चरस को रखकर दिल्ली एनसीआर व नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सेक्टरों, कम्पनियों व यूनिवर्सिटी आदि में फोन द्वारा सम्पर्क कर वर्ना कार व मोटरसाइकिल की सहायता से आर्डर (गांजा/चरस) को गंतव्य स्थान पर पहुँचाते हैं जिसका पेमेंट आनलाइन बिन्टू के खाते आता है। अभियुक्तों से बरामद गांजे की सप्लाई चैन के सम्बन्ध गहनता से जानकारी की जा रही है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।बरामद गांजा व चरस की अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच है।

यहाँ के रहने वाले है अपराधी

1. चिन्टू ठाकुर पुत्र गंगासिंह निवासी सदरपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर मूल पता बहढनपुर थाना डिबाई, जिला बुलन्दशहर।
2.बिन्टू उर्फ कालू पुत्र गंगा सिंह निवासी आम्रपाली सैफायर, थाना सेक्टर-39 नोएडा, गौतमबुद्धनगर। मूल पता बहढनपुर, थाना डिबाई, जिला बुलन्दशहर।
3.जय प्रकाश पुत्र रमाशंकर निवासी सेक्टर-45 थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर मूल पता गाँव जगदरा, थाना सिकन्दरपुर, जिला बलिया।
4. वर्षा पुत्री नरेश निवासी जिला बुलन्दशहर हाल पता ओमीक्रोन-3, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरण:

1. 20 किलो 390 ग्राम अवैध गांजा
2. 400 ग्राम अवैध चरस
3. एक कार वर्ना रजिस्ट्रेशन नम्बर DL8CAE6158 (घटना में प्रयुक्त)
4. एक मोटर साइकिल UP16DH3106 (घटना में प्रयुक्त)
5. 04 मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त)
6. 148 फ्लिप कार्ट कम्पनी के लिफाफे
7. 38 पैकिंग पालीथिन
8. 03 पालीथिन के पैकेट
9. इलैक्ट्रोनिक तराजू
10. एक ड्राइविंग लाइसेंस

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close