उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ
आज की सबसे बड़ी खबर : प्रदेश के ढाई हज़ार से ज़्यादा पुलिसकर्मी लेंगे योगी मंत्र, पहली बार कोई सीएम प्रदेश के थानेदारों से सीधे होगा रूबरू
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था को लेकर पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इतिहास रचने जा रहे है ।
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ढाई हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को सीधे योगी मंत्र देंगे । इस ऑनलाइन मीटिंग में उत्तर प्रदेश के 1579 थानेदारों से सीधे सीएम योगी सामवाद करेंगे ।
438 डिप्टी एसपी 176 एडिशनल एसपी और जीआरपी यानी की रेलवे के सभी 65 थाने के थानाध्यक्ष इस बैठक में हिस्सा ले रहे है ।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि आज की मीटिंग के बाद कई पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरने की प्रबल संभावनाएं हैं । अभी तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पुलिस कप्तानों के ऊपर कारवाई होती थी,
पहली बार थानेदारों के खिलाफ सीधे सीएम योगी कार्रवाई करेंगे ।