उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

दर्जी प्रशिक्षण में चयन के लिए कल है आखिरी मौका

आवश्यक दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थी पूर्वाह्न 11 बजे से दे सकते हैं साक्षात्कार

नोएडा। एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना में दर्जी के प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यार्थियों का योजना में चयन करने के लिए साक्षात्कार की तारीख 18 जून तय हो गई है। यह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार देने का आखिरी मौका होगा।

उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गौतमबुद्धनगर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना में दर्जी (टेलर) के प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर 10 मई तक आवेदन करने वाले आवेदक जो साक्षात्कार से वंचित रह गए हैं उन आवेदकों को एक ओर अंतिम अवसर प्रदान दिया जा रहा है। इसलिए उन आवेदकों का 18 जून को कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र सूरजपुर (कलेक्ट्रेट के निकट/पीछे इकोटेक-2) ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर के परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक साक्षात्कार लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के समय इस योजना में प्रशिक्षण के लिए भरे गए ऑनलाइन फॉर्म की प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक की एक फोटो कॉपी जिसमें खाता संख्या और आईएफएससी कोड सही लिखा हो, 10 रूपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र नोटेरी सहित आदि दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। साक्षात्कार में मास्क लगा कर आना अनिवार्य है अगर किसी को खांसी बुखार है तो उसका कार्यालय में प्रवेश वर्जित है।

उन्होंने यह भी बताया कि उक्त योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार मोबाइल नंबर 8447328254 अथवा शशि बिंदु मोबाइल नंबर 9711616427 से संपर्क कर सकते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close