×
गाज़ियाबादब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

कल पीएम मोदी देंगे देश को पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिये प्रीमियम कोच के फायदे

नोएडा : केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम यानि की आरआरटीएस(RRTS) कल 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। हालांकि आरआरटीएस (RRTS) को दिल्ली से मेरठ तक के लिए बनाया जाएगा पर अपने पहले चरण में आरआरटीएस को केवल ग़ाज़ियाबाद और दुहाई के बीच चलेगी। 20 अक्टूबर को उद्घाटन के बाद आरआरटीएस को आम जनता के लिए खोल दी जाएगी।
इस रूट पर दौड़ेगी आरआरटीएस(RRTS)
आरआरटीएस के पहले फेज में 17 किलोमीटर के एक प्राथमिकता वाले खंड की शुरुआत की जा रही है. बता दें कि रैपिड रेल के ट्रेन में फ़िलहाल 6 डिब्बे हैं। जिनमें लगभग 1700 से अधिक यात्री सफ़र कर सकते हैं। इस कॉरिडोर की कुल लम्बाई 82 किलोमीटर की है। जिसमें से 68 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में हैं। दिल्ली में 14 किलोमीटर लम्बा हिस्सा है। रैपिड रेल के माध्यम से मेरठ तक का सफ़र केवल 45 मिनट में पूरा किया जा सकता है। जो फ़िलहाल लगभग ढाई से तीन घंटों की दूरी पर है।
रैपिड रेल में एक प्रीमियम कोच की भी सुविधा
आरआरटीएस में दो तरह के कोच है , जिसमें से एक प्रीमियम कोच है। बाकी साधारण कोच हैं। प्रीमियम कोच में कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ दी जाएंगी जैसे कि कोट हुक, मैगज़ीन होल्डर, फूट रेस्ट और रिक्लाइनिंग सीट्स. बता दें कि प्रीमियम कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफ़ॉर्म पर एक प्रीमियम लाउन्ज की भी सुविधा है वहीँ इस लाउन्ज में एक वेंडिंग मशीन भी होगी जहाँ से यात्री स्नैक्स ले सकते हैं।
देश की पहली रैपिड रेल
आरआरटीएस देश की सबसे पहली रैपिड रेल सुविधा है, ये रैपिड रेल वर्तमान में दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों को मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, अलवर और पानीपत जैसे शहरों को राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा। साथ ही आरआरटीएस को कई जगहों पर दिल्ली कि मेट्रो लाइन्स से भी जोड़ा जायेगा।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close