×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कल होगा इंतजार खत्म : मिलेगा सपनों का घर, यीडा आवासीय भूखण्ड योजना का निकलेगा ड्रा

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण के आवासीय भूखण्ड योजना में आवेदन करने वाले लाखों लोगों का इंतजार कल खत्म होगा। योजना में एक लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन दिए है। इन लाखों लोगों में से हजारों लोगों का अपना घर पाने का सपना भी पूरा हो जाएगा। दरअसल यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय भूखण्ड योजना का ड्रा लाटरी के माध्यम से कल शुक्रवार (27 दिसंबर 2024 ) को सुबह10:00 बजे निकाला जाएगा। यह ड्रा ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के हॉल नंबर एक में होगा।
आवंटन मैन्युअल पद्धति से होगा
योजना में सम्मिलित भूखण्डों का आवंटन मैन्युअल पद्धति (पर्ची के माध्यम से) पर किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा ड्रा से पूर्व समस्त प्राप्त आवेदनों की सूची 23 दिसंबर 2024 को अपनी वेब साईट पर प्रकाशित की जा चुकी है, जिसमें आवेदनों के कारण भी स्पष्ट किए गए हैं। इस ड्रा में कुल 112009 आवेदनोंमें से 111703 आवेदन पात्र पाए गए हैं, जबकि 306 आवेदन अपात्र रहे हैं।
ड्रा प्रक्रिया की पूरी पारदर्शिता
ड्रा की प्रक्रिया आवंटन समिति और पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सम्पन्न की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी और विडियोग्राफी की जाएगी, और ड्रा का सीधा प्रसारण प्राधिकरण के फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, दूरदर्शन (यू.पी.) चैनल, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से किया जाएगा।
भूखण्डों की उपलब्धता और आवंटन
इस योजना में विभिन्न आकार के भूखण्डों का आवंटन किया जाएगा। जिनकी स्थिति निम्नलिखित है:
1. 120 वर्ग मीटर के भूखण्ड – 100 भूखण्ड उपलब्ध, 23985 आवेदक, 169 आवंटित
2. 162 वर्ग मीटर के भूखण्ड – 169 भूखण्ड उपलब्ध, 36403 आवेदक, 172 आवंटित
3. 200 वर्ग मीटर के भूखण्ड – 172 भूखण्ड उपलब्ध, 48170 आवेदक, 06 आवंटित
4. 250 वर्ग मीटर के भूखण्ड – 06 भूखण्ड उपलब्ध, 1819 आवेदक, 260 वर्ग मीटर
5. 260 वर्ग मीटर के भूखण्ड – 04 भूखण्ड उपलब्ध, 1326 आवेदक

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close