×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

कल नाई ट्रेड प्रशिक्षण के लिए होगा साक्षात्कार

समिति का हुआ गठन, यही अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेगी

नोएडा। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में नाई ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों साक्षात्कार 30 मई को होगा। इसक लिए एक समिति का गठन किया गया है। समिति अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेगी।

गौतमबुदध नगर जिले के जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त ने जानकारी दी कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन वेबसाइट www. diupmsme.upsdc.gov.in पर आठ दिसंबर 2021 से 24 मई 2022 तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से कहा है कि इस योजना में नाई ट्रेड के चयन करने के लिए साक्षात्कार कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र सूरजपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर के परिसर में 30 मई पूर्वाह्न 11 बजे से गठित समिति द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 24 मई 2022 के बाद आवेदन करने वाले आवेदकों का साक्षात्कार कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय इस योजना में प्रशिक्षण के लिए भरे गए ऑनलाइन फॉर्म की प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक की एक फोटो कॉपी जिसमें खाता संख्या और आईएफएससी कोड सही लिखा हो, योजना के तहत पात्रता मापदंडों को पूरा करने के लिए एक शपथ पत्र सहित आदि दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है।

उन्होंने पात्रता के संबंध में बताया कि जाति एक मात्र आधार नहीं होगा। योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए ऐसे व्यक्ति भी पात्र होंगे जो परंपरागत कारीगरी जाति से भिन्न हो ऐसे आवेदकों को परंपरागत कारीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम से संबंधित वार्ड के सदस्य द्वारा निर्गत किया गया प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उक्त के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार मोबाइल नंबर 8447328254 अथवा शशि बिंदु मोबाइल नंबर 9711616427 से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी आवेदकों एवं आगंतुकों से कहा कि कार्यालय में बिना मास्क के प्रवेश पूर्णतः वर्जित है। ऐसे आवेदनकर्ता जिनको बुखार, खांसी, जैसे लक्षण हो तो उनका भी कार्यालय में आना वर्जित है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close