पदभार संभालाः लक्ष्मी सिंह ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाला
कंप्यूटरीकरण में योगदान के लिए पीएम व बेहतर पुलिसिंग के लिए सीएम कर चुके हैं सम्मानित
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की नवनियुक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने आज बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। राज्य सरकार ने सोमवार की देर रात गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का तबादला एडीजी पद पर लखनऊ कर दिया था। उनके स्थान पर लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर पद तबादला किया गया था।
2000 बैच की आईपीएस हैं लक्ष्मी सिंह
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के पद का कार्यभार ग्रहण करने वाली लक्ष्मी 2000 बैच की आईपीएस टॉपर हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग और समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के बाद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी बनीं हैं। उन्हें ईमानदारी और हिम्मत से ड्यूटी करने के रूप में जाना जाता है। वह 2014 में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) आगरा रह चुकी है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े अपराधियों की हैसियत बता दी थी। उन्हें गिरफ्तार कराकर जेल भेजा था। यहां गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण करने से पहले वे लखनऊ परिक्षेत्र की पुलिस महानिदेशक (आईजी) थीं। वह वाराणसी, चित्रकूट, गोंडा, फर्रुखाबाद, बागपत और बुलंदशहर सहित अन्य जिलों में पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। वह जिन जिलों में रहीं वहां की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की हमेशा प्राथमिकता रही। इनकी गणना उन आईपीएस अधिकारियों में होती है जिन्होंने माफिया और संगठित अपराध के खिलाफ मुहिम चलाई और उनके वर्चस्व को तोड़ा।
मोदी-योगी कर चुके हैं सम्मानित
अपने कार्यकाल के दौरान लक्ष्मी सिंह जिलों में कई इनामी डकैतों और खुंखार अपराधियों को मुठभेड़ करा चुकी हैं। वह एसटीएफ में डीआईजी रहने के दौरान अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर अपनी छवि कानून पसंद सख़्त पुलिस अधिकारी के रूप बना चुकी थीं। पुलिस में कंप्यूटरीकरण में योगदान के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरस्कृत कर चुके हैं। इसके अलावा बेहतर पुलिसिंग के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।