×
उत्तर प्रदेश

Ayodhya: ऐप से अयोध्या के मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों के कर सकेंगे दर्शन, मिलेगी हर जानकारी

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टूरिज्म सेंट्रिक मोबाइल ऐपलिकेशन की शुरूआत की गई है। यह ऐप अयोध्या घूमने आने वाले श्रद्धालुओं को मैप, परिवहन, रुकने की व्यवस्था, पर्यटन स्थल आदि की सुविधाएं देगा। ऐप को अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से श्रद्धालुओं को समर्पित किया गया है। बता दें कि, योगी सरकार अयोध्या को वैश्विक पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित कर रही है। ऐसे में यहां देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए ऐप को शुरूआत की गई है।

पार्किंग से लेकर ऑनलाइन बुकिंग तक की मिलेगी सुविधा
अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के मुताबिक, टूरिज्म सेंट्रिक मोबाइल एप्लिकेशन शहर में आने वाले पर्यटकों को पयर्टन स्थल के अलावा ठहरने, भ्रमण के लिए प्रदूषण-मुक्त इलेक्ट्रॉनिक कार, नगर विकास द्वारा प्रदान की गई 50 इलेक्ट्रॉनिक बसों के रूट की स्थिति, संचालन का समय व ऑनलाइन टिकट बुकिंग, गोल्फ कार्ट, एवं प्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड आदि की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

22 भाषाओं में उपलब्ध होगी जानकारी
साथ ही मंदिर-मठों, ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी देगा। इसके अलावा नेविगेशन के माध्यम से मार्गदर्शन एवं स्थानीय व्यंजनों तक, सभी प्रकार की जानकारी भी ऐप पर मिलेंगी। पर्यटक ऐप के जरिए वाहन पार्किंग के लिए उपयुक्त समयनुसार ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। ऐप पर सभी जानकारी भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें विभिन्न भाषी तीर्थ यात्रियों एवं सैलानियों को विशेष रूप से मदद मिलेगी। इस एप में उपलब्ध 3डी मैप सेवा भविष्य में समय के साथ नगर में अवस्थापना संबंधी हो रहे बदलाव को दिखाने में सक्षम होगा। साथ ही इसी एप्लीकेशन के माध्यम से दूर देश बैठ कर आप अयोध्या के विभिन्न मंदिरों एवं ऐतिहासिक स्थलों का वर्चुअल दर्शन भी प्राप्त कर सकेंगे।

समय के साथ इस एप को इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के साथ जोड़ने की योजना है, जिसके माध्यम से नगर में समुचित सफाई व्यवस्था के साथ ही नगर के विभिन्न कैमरों से जोड़ कर नगर में हो रहे समस्त गतिविधियों की निगरानी कर सकेंगे। इस एप के माध्यम से सरयू जी में संचालित क्रूज व नाव एवं म्यूजिकल फाउंटेन व लाइट एंड साउंड सिस्टम के साथ-साथ टेंट सिटी इत्यादि की बुकिंग व ओडीओपी, उपहार सामग्रियों का विक्रय भी किया जाएगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close