उत्तर प्रदेशनोएडाराजनीति

अनुरोधः उजाड़ने के बजाय स्ट्रीट वेंडरों को बसाने का अभियान चलाए विकास प्राधिकरण

पटरी दुकानदार विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिले, ज्ञापन दिया, आंदोलन की चेतावनी

नोएडा। नोएडा में बिना लाइसेंस वाले पटरी दुकानदारों को हटाने के विरोध में पटरी दुकानदार यहां नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिले और खुद को व्यवस्थित करने तथा लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की। पटरी दुकानदारों का नेतृत्व सीटू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा कर रहे थे।

वेंडरों के आरोप  

वेंडरों का आरोप है कि नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी के आदेश पर बिना लाइसेंस वाले पटरी दुकानदारों को दुकानें हटा लेने और नहीं हटाने पर रेवड़ी व सामान जब्त कर लेने की चेतावनी दी जा रही है। यही नहीं विभिन्न स्थानों पर इसका प्रचार भी किया जा रहा है। इस चेतावनी से पटरी दुकानदार डरे और सहमे हैं। इन्हें बेरोजगार होने की आशंका सता रही है।

ये की मांग

उन्होंने बिना लाइसेंस वाले पटरी दुकानदारों को हटाने के बजाय बसाए जाने के लिए अभियान चलाने और लम्बित समस्याओं, मांगों को पूरा करने अनुरोध किया। इस सिलसिले में एक ज्ञापन भी नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश को उन्होंने दिया।

सीईओ से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि वेंडर्स का सत्यापन करना और सत्यापन के बाद वेंडिंग जोन बनाकर उनका ड्रा करके वेंडिंग जोन में जगह देना प्राधिकरण की प्राथमिक जिम्मेदारी थी। जिसे अधिकारियों द्वारा सही से पूरा नहीं किया गया और अब उन्हें रोजगार से वंचित करना वेंडर्स के साथ अन्याय है। अब उन्हें रोजगार से वंचित करना वेंडर्स के साथ अन्याय है। तथा पथ विक्रेता अधिनियम का भी खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यदि प्राधिकरण ने वेंडर्स को रोजगार करने से रोकना/ हटाने का अभियान बंद नहीं किया तो वेंडर्स कि फिर से आंदोलन शुरू करने की मजबूरी बन जाएगी उक्त मसले पर पुनः बुधवार 16 मार्च को यूनियन का प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी से मुलाकात करेगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close