×
उत्तर प्रदेशगाज़ियाबाद

व्यापार को नई पहचान दिलाता है ट्रेडमार्कः मोनिका

मेवाड़ में ‘ट्रेडमार्क पंजीकरण के महत्व’ पर कार्यशाला का आयोजन

गाजियाबाद। वरिष्ठ अधिवक्ता मोनिका चौहान ने कहा कि किसी व्यापार को बढ़ाने के लिए ट्रेडमार्क महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह व्यापार को नई पहचान भी दिलाता है। वह यहां मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधन विभाग की ओर से विद्यार्थियों की जानकारी के लिए आयोजित ट्रेडमार्क पंजीकरण पर विशेष कार्यशाला में मौजूद लोगों को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने ट्रेडमार्क के महत्व, आवश्यकता और इसके पंजीकरण की बारीक जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ट्रेडमार्क का अर्थ है कोई भी प्रतीक चिह्न, नाम, किसी भी स्व-निर्मित सामग्री का योगदान, ताकि ग्राहक के साथ ही कंपनी का भी आकर्षण बना रहे। उन्होंने कहा कि ट्रेडमार्क के महत्व को शिक्षक विद्यार्थियों को सरल और सर्वोत्तम तरीके से समझाएं ताकि वे व्यापार और पंजीकरण के साधन, दिशा और आवश्यकता को पहचान सकें। कार्यशाला में पेटेंट के कुछ खंड के साथ एक व्यापारिक चिह्न के पंजीकरण की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई।

इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने मोनिका चौहान को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में प्रबंधन विभाग के प्रभारी डॉ. आशुतोष मिश्र समेत शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close