सेक्टर 18 मार्केट में विकास को लेकर व्यापारी लामबंद, कहा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराएं जिलाधिकारी
नोएडा : गुरूवार को नोएडा सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन की बैठक में मार्केट में विकास को लेकर व्यापारी लामबंद हो गए। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की।
मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन, उपाध्यक्ष कर्नल चन्द्र प्रकाश, महासचिव कर्नल सुरजीत सिंह भसीन, सलाहकार सुधीर सिंघल, कार्यकारिणी सदस्य आजिम, नीरज महेश्वरी, अमन बजाज, नीरज गुप्ता सहित कई व्यापारियों ने समस्याओं पर मंथन किया। सुशील कुमार जैन ने कहा कि सेक्टर 18 की सभी प्रविष्टियों पर संकेतक लगे होने चाहिए। मॉल ऑफ़ इंडिया के सामने सेक्टर 18 में प्रवेश हर समय खुला रहना चाहिए।
सेक्टर 18 की नालियों को सभी जगह से संयोजित करते हुये इनका निकास बनाना चाहिए। सीवर लाइनें साफ करानी चाहिए, क्योंकि शो रूम्स में पानी लीक होकर अंदर जा रहा है। जहां जहां सेक्टर 18 मे पार्किंग की लेन नहीं है, वहाँ पर पार्किंग बनायी जाये। इसके अलावा काफी मुद्दे उठाए गए जैसे स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत पर ध्यान देना चाहिए, विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाना चाहिए, पेड़ों की छंटाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी और कहां हमें सेक्टर 18 के विभिन्न स्थानों पर लिंकिंग के साथ मल्टी लेवल पार्किंग की आवश्यकता है।