उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

Noida News : हरौला मार्केट की बदहाली पर भड़के नोएडा के व्यापारी, प्रशासन की व्यापारियों को तो टूक, कहा विकास पर ध्यान दें अधिकारी

ग्रेटर नोएडा : नोएडा के हरौला मार्केट की बदहाली पर नोएडा के व्यापारी भड़क गए है। गुरुवार को पुलिस और प्रशासन के साथ बैठक में व्यापारियों ने साफ़ कह दिया है कि प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन तीनों को मिलकर हरौला मार्केट का विकास करना होगा।
गुरुवार को सूरजपुर कलेक्ट्रेट में व्यापारियों के साथ बैठक में एडीसीपी राजीव दीक्षित और उपायुक्त प्रशासन अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की और से सेक्टर-4 हरोला मार्केट का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि हरोला मार्केट नोएडा की सबसे पुरानी मार्केट में आती है, लेकिन यहाँ प्रशासन एवं अथॉरिटी का कोई रुझान नहीं है। यहाँ हजारों दुकानें हैं लेकिन प्राधिकरण की तरफ से कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।
शाम चार बजे से नौ बजे तक ठेली वाले पूरे बाज़ार को घेर लेते हैं। जिससे बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है।
इसके अलावा बाजार में एक भी शौचालय नहीं है। मार्केट के बीच में बारात घर बना हुआ है, जिसमें पूरा दिन शराब पीने वालों का क़ब्ज़ा रहता है और लोग जुआ खेलते है।

साइड चार की सड़कें बहुत ज़्यादा ख़राब होने का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया। ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा कि नो एंट्री को पूरे ग्रेटर नोएडा में लागू न किया जाए। पुरानी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे ग्रेटर नोएडा में व्यापार प्रभावित न हो और कार्य आसानी से हो सके l दादरी से अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा कि लगातार शिकायत करने के बावजूद भी दादरी तिराहे से ऑटो और ई रिक्शा का अवैध अतिक्रमण जारी है। वहाँ ग़ाज़ियाबाद की डग्गामार बसें भी खड़ी रहती है जिससे पूरा दिन जाम के हालात बने रहते है l प्रदेश चेयरमैन नवदीप गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष सचिन गोयल, दादरी से अध्यक्ष मनोज गोयल, ग्रेटर नोएडा के उपाध्यक्ष नरेश गर्ग, मंदीप व जावेद आदि व्यापारी उपस्थित रहे हैं l

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close