×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

ट्रैफिक एडवाइजरीः गाजियाबाद होकर बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद को जाने वाले चालक दें ध्यान

यातायात पुलिस ने कांवड़ियों के लिए सुरक्षित आवागमन के लिए विभिन्न मार्गों में किया परिवर्तन, भारी व हल्के मालवाहक खासतौर से करें इसका पालन

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में कांवडियों के सुरक्षित आवागमन को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने विभिन्न मार्गों को परिवर्तित कर दिया है। यह परिवर्तन कल से यानि चार जुलाई से लागू होगी।

यहां जाने वाले हल्के व भारी वाहन चालक रखें ध्यान

यातायात पुलिस के अनुसार गाजियाबाद होकर बुलन्दशहर, हापुड़, मुरादाबाद आदि स्थानों तक जाने वाले भारी एवं हल्के मालवाहक वाहनों के यातायात डायवर्जन किया गया है। यह डाइवर्जन कल 4 जुलाई से 18 जुलाई तक रहेगा।

ये हुआ यातायात डाइवर्जन

1.दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर ओखला बैराज से नोएडा होकर गाजियाबाद होकर बुलन्दशहर, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाएंगे।

2.दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर होकर नोएडा से गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाएंगे।

3.चिल्ला रेड लाइट होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाएंगे।

4.एमपी-1 मार्ग पर बने एलीवेटेड से होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाएंगे।

5.एनआईबी, माडल टाउन, छिजारसी, ताज हाइवे से होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहनों को वापस कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा।

6.चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

असुविधा होने पर इस नंबर से करें संपर्क

यातायात पुलिस ने सलाह दी है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। यातायात संबंधित जानकारी के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001, व्हाट्सएप नंबर 7065100100 एवं ट्वीटर हैण्डल @noidatraffic से संपर्क किया जा सकता है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close