ट्रैफिक एडवाइजरी जारी : घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, यातायात डायवर्जन और पार्किंग की होगी नई व्यवस्था
Noida News : नोएडा में रहने वाले और नोएडा आने वालों के लिए ये बेहद जरूरी खबर है। आज यानी शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को नोएडा के सेक्टर 95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात में कुछ बदलाव किए है, ताकि यातायात में कोई समस्या न हो। वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं:
यातायात डायवर्जन:
1. दिल्ली से जाने वाले वाहन : नोएडा/ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे या यमुना एक्सप्रेस-वे से जीरो प्वाइंट, परीचौक, कस्बा कासना, सिरसा और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वाले वाहन: चरखा गोलचक्कर से गऊशाला गोलचक्कर होकर जाएंगे।
3. कालिंदी कुंज से दिल्ली जाने वाला यातायात: सेक्टर 37, अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक और सेक्टर 15 गोलचक्कर से गंतव्य की ओर जाएंगे।
4. ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले वाहन (यदि यातायात दबाव हो): महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यातायात सेक्टर 37 से अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक और सेक्टर 15 गोलचक्कर से जाएगा।
5. ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले वाहन (यदि यातायात दबाव हो): फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यातायात सेक्टर 18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर और सेक्टर 18 अंडरपास से एलीवेटेड होकर जाएगा।
6. नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन (यदि यातायात दबाव हो): सेक्टर 14A फ्लाईओवर से सेक्टर 15 गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
पार्किंग व्यवस्था:
– बसों के लिए पार्किंग: डीएनडी टोल के पास बाईं ओर मार्ग के किनारे होगी।
– हल्के वाहन (परीचौक, सेक्टर 37, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आने वाले): दलित प्रेरणा स्थल के गेट नं. 01 और 02 के अंदर पार्किंग होगी।
– दिल्ली से आने वाले हल्के वाहन: फिल्मसिटी के मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर 16A में पार्क होंगे।
– कालिंदी कुंज से आने वाले हल्के वाहन: सेक्टर 95 गंदानाला के पास दलित प्रेरणा स्थल की अंडरग्राउंड पार्किंग में पार्क होंगे।
अगर यातायात में कोई समस्या हो, तो आप हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। कृपया असुविधा से बचने के लिए दिए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
– यातायात पुलिस