ट्रैफिक एडवाइजरीः दो दिन छठ पूजा के दिन वैकल्पिक मार्ग से ही आएं और जाएं
ट्रैफिक पुलिस ने कौन-कौन से मार्ग परिवर्तित किए हैं और क्यों किए हैं, क्या ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है जारी
नोएडा। छठ पूजा महोत्सव के मद्देनजर यातायात पुलिस ने कई मार्गों को परिवर्तित कर दिया है। पुलिस ने आम लोगों और भारी वाहन चालकों से अपील की है कि वे आने और जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें। वरना उन्हें परेशानी हो सकती है।
कौन-कौन से मार्ग होंगे परिवर्तित
यातायात पुलिस के अनुसार छठ पूजा महोत्सव के अवसर पर महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिन्दी कुंज मार्ग तथा हिन्डन पुल कुलेशरा पर कल 30 और 31 अक्टूबर को भारी वाहनों का आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जा सकता है।
इन मार्गों का होगा इस तरह डायवर्जन
1-ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को चरखा गोलचक्कर से डायवर्जन (परिवर्तित) किया जाएगा, जो डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जा सकेगा और जरूरत पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा।
2-महामाया फ्लाईओवर के ऊपर सेक्टर 37 की ओर से आने वाले मार्ग पर आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों का डायवर्जन फ्लाई ओवर समाप्ति पर गऊशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की ओर किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा।
3-हिन्डन कुलेशरा पर सूरजपुर की ओर से फेस-2 जाने वाला भारी यातायात आवश्यकता पड़ने पर कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा।
असुविधा पर करें संपर्क
यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यातायात पुलिस ने अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।