×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ट्रैफिक एडवाइजरीः त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

कौन से मार्ग परिवर्तित किए गए, क्या बरतनी है सावधानी, आने-जाने के लिए किन रास्तों का करें प्रयोग

नोएडा। धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज त्यौहारों के मद्देनजर शहर के विभिन्न बाजारों, मार्किटों में आने-जाने के लिए मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार अटटा मार्किट सेक्टर 27, इन्दिरा मार्किट सेक्टर 27, सेक्टर 18, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सेक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेन्टर, होशियारपुर, शॉपरिक्स मॉल, सेक्टर 37, बॉटेनिकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परी चौक, कस्बा कासना एवं दादरी आदि में वाहनों की अधिकता के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन निम्नानुसार किया जाएगा।

नो पार्किंग जोन

1-अटटा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, सेक्टर 18 मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल एवं आस-पास के सभी मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहनों को क्रेन द्वारा टो कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा प्रतिबंधित

2-अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर-28 एवं अट्टा चौक से अट्टापीर तक दोपहर 14.00 बजे से ई रिक्शा/ऑटो/टैम्पों का आवागमन पूर्णता प्रतिबन्धित रहेगा जो पूर्व से ही लागू है।

यहां करें वाहन पार्क

*3-आमजन व वाहन चालक अटटा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, ब्रहमपुत्र मार्किट, डीएलएफ मॉल, सेन्टर स्टेज मॉल, गुरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल आदि में आने वाले व्यक्ति/चालक अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सेन्टर स्टेज मॉल, गुरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर स्थित पार्किंग में तथा इसके अतिरिक्त सेक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर शॉपिंग आदि कार्य कर सकेंगे।

नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क नहीं करें

4-लॉजिक्स मॉल सिटी सेन्टर के आस-पास मुख्य मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है तथा नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा पाये जाने पर ई-चालान की कार्यवाही की जाएगी तथा वाहन को मार्ग से नहीं हटाए जाने पर क्रेन द्वारा टो कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

मार्ग परिवर्तन

5-अटटा मार्किट सेक्टर 27, इन्दिरा मार्किट सेक्टर 27, सेक्टर 18, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सेक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेन्टर, शॉपरिक्स मॉल, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा।

सहयोग की अपील

6-यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज पर्व के अवसर पर यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

असुविधा होने पर यहां करें फोन

7-यातायात सम्बन्धी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर लोग सम्पर्क कर सकते हैं।

वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close