ट्रैफिक एडवाइजरीः मतदान व मतगणना के दिन भारी वाहनों के लिए रहेगा रूट डायवर्जन
भारी वाहन चालक रूट डायवर्जन को रखें ध्यान में, आने-जाने के लिए करें वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में 11 मई (बृहस्पतिवार) को मतदान और 13 मई को मतगणना के दिन कस्बा दादरी, दनकौर, बिलासपुर, जेवर एवं जहांगीरपुर में भारी वाहनों के रूट का डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस इन दोनों दिन वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वे यातायात की असुविधा से बचने के लिए दिए गए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग आने-जाने के लिए करें।
इन रास्तों का आने-जाने के लिए करें प्रयोग
1- बुलंदशहर, सिकन्दराबाद से आकर खेरली नहर तिराहा से दनकौर, बिलासपुर की ओर जाने वाला यातायात खेरली नहर तिराहा से कस्बा कासना होकर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सामने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2– दनकौर, बिलासपुर से खेरली नहर होकर बुलंदशहर, सिकंदराबाद की ओर जाने वाला यातायात गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सामने मार्ग से कस्बा कासना होकर खेरली तिराहा होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
3– खुर्जा से आकर कस्बा जेवर चौक से हामिदपुर, झुप्पा, अलीगढ़, पलवल आदि की ओर जाने वाला यातायात खुर्जा अंडरपास से सबौता की ओर जाकर बैठक रेस्टोरेंट चौक, तहसील तिराहा से जेवर चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
4– अलीगढ़, पलवल की ओर से आकर जेवर चौक से खुर्जा की ओर जाने वाला यातायात जेवर चौक से तहसील तिराहा, बैठक रेस्टोरेंट चौक, सबौता चौक से खुर्जा अंडरपास होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
5– सिकंदराबाद की ओर से आकर कस्बा दादरी होकर कंटेनर डिपो, सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात शिव नादर यूनिवर्सिटी बाईपास तिराहा से बाईपास होकर धूममानिकपुर तिराहा से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
6– लालकुंआ, बादलपुर की ओर से आकर कस्बा दादरी होकर कंटेनर डिपो, सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात धूममानिकपुर बाईपास तिराहा से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि यातायात की असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।