यातायात जागरूकताः पुलिस अधिकारियों ने दी लोगों को यातायात नियमों की जानकारी, पालन करने का अनुरोध भी किया
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व आईआईएमटी कालेज ने किया यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, कई पुलिस अधिकारी भी हुए शामिल
ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा और आईआईएमटी कालेज ने संयुक्त रूप से यहां मंगलवार को यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी और लोगों से अनुरोध किया कि वे यातायात नियमों का पालन जरूर करें।
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के सदस्य नवीन जिंदल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे से आईआईएमटी कालेज ग्रेटर नोएडा में आयोजित यातायात जागरूकता गोष्ठी की शुरूआत मुख्य अतिथि गणेश प्रसाद साहा (आईपीएस) और अभिषेक वर्मा (आईपीएस) ने दीप जलाकर किया।
दोनों अतिथियों ने गोष्ठी में शामिल लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। कार चलाते समय ड्राइवर समेत अन्य सवार सीट बेल्ट जरूर लगाएं। शराब पीकर या किसी भी तरह के नशे में गाड़ी बिलकुल नहीं चलाएं। इनके अलावा उन्होंने यातायात नियमों की अन्य जानकारी भी लोगों को दी और अनुरोध किया कि वे यातायात नियमों का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन अनमोल है जो सिर्फ़ एक बार ही मिलता है इसलिए सभी को सड़क पर सावधानीपूर्वक चलना चाहिए।
नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए
आईआईएमटी कॉलेज के छात्रों ने इस अवसर पर यातायात संबंधित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए जिसे दर्शकों ने सराहा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने पुलिस प्रशासन, आईआईएमटी कॉलेज के विद्यार्थियों, प्रबंधन सहित गोष्ठी में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया।
गोष्ठी में क्लब के अध्यक्ष विनय गुप्ता, कपिल गुप्ता, मुकुल गोयल, विकास गर्ग, शुभम सिंघल, मनोज गोयल, नवीन जिंदल, अशोक सेमवाल, कॉलेज से एमके सोनी, जेके शर्मा, एसएस त्यागी, एपी सिंह, आशुतोष सिंह (टीआई), बलबीर सिंह (टीएसआई) सहित अन्य लोग मौजूद थे।