यातायात परिवर्तनः भंगेल एलिवेटेड रोड निर्माण के चलते दो सप्ताह तक मुख्य सड़क रहेगी बंद
इस रोड से आने-जाने वाले लोगों को होगी परेशानी, बरतनी होगी सावधानी
नोएडा। सेक्टर-71 अंडरपास के जरिये हाजीपुर और उससे सटे सेक्टर में जाने वाले लोग सावधान हो जाएं। उन्हें अगले करीब दो सप्ताह तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसका कारण यह है कि भंगेल एलिवेटेड रोड पर निर्माण कार्य के कारण यह सड़क बंद रहेगा।
खतरे के मद्देनजर दो सप्ताह बंद रहेगा रोड
नोएडा के शहर के मध्य स्थित भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह नोएडा का दूसरा सबसे बड़ा ऐलिवेटेड रोड है। इस एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के दौरान पिलर पर गॉर्डर रखे जाने हैं। सड़क के चालू रहने के दौरान गॉर्डर का रखा जाना संभव नहीं हो सकेगा। यदि किसी तरह संभव भी हो तो गॉर्डर के गिरने से जनहानि का हमेशा खतरा बना रहेगा। इस आशंका से बचने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण और नोएडा यातायात पुलिस ने यहां मुख्य मार्ग को दो सप्ताह तक बंद रखने का फैसला लिया है।
किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनजर यहां यातायात परिवर्तन किया गया है।
किनको होगी परेशानी
इस मार्ग पर आने जाने वाले उन लोगों को सबसे अधिक परेशानी होगी जो लोग सेक्टर-71 अंडरपास के जरिये हाजीपुर और उससे सटे सेक्टर में आते और जाते है। इस दौरान भी वे इसी रूट का प्रयोग करते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें परेशानी का सामना पड़ेगा। चूंकि यह रोड बंद रहेगा इसलिए उन्हें वापस होना पड़ेगा। इससे बचने के लिए यह बेहतर होगा कि वे इस रूट का उपयोग ही न करें।
रास्ता बंद रहेगा तो क्या करें
नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-48 और 107 की सड़क पर भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण जारी है। यह वह रूट है जहां सेक्टर-71 अंडरपास के जरिये वाहन सेक्टर-47, 100, 105, 107, 108 और हाजीपुर गांव की ओर जाते हैं। अब इन रास्तों पर जाने के लिए वाहन को मानव रचना स्कूल के पास सेक्टर-51 के सामने से होते हुए जाना होगा।