crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान, ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ में 720 नशेड़ियों के विरुद्ध कारवाई

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : त्योहारों की शृंखला प्रारंभ होते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस और पुलिस ने संयुक्त रूप से ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ शुक्रवार की रात को अभियान की शुरुआत की। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की इससे शामत आ गई। प्रमुख गार्डन गलेरिया मॉल के पर पुलिस ने छह गाड़ियां सीज की गईं। जबकि तीस वाहनों के चालान किए गए। उधर, आपरेशन स्ट्रीट सेफ अभियान के दौरान 742 वाहनों के विरुद्ध MV act के अंतर्गत कारवाई की गई और 32 वाहनों को सीज किया गया।
70 वाहनों की आकस्मिक जांच
डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि दुर्घटनाओं पर अंकुळ लगाने और ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में शुक्रवार की रात से ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई। पहले दिन 70 वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दौरान गाड़ी चलाने वालों की अल्कोहल ब्रीथ एनालाइजर्स से जांच की गई। इस दौरान शराब के अत्यधिक नशे में पाए जाने और गलत पार्किंग की वजह से गार्डन गलेरिया मॉल के पास छह गाड़ियां सीज की गईं।
30 वाहनों के पुलिस ने चालान किए
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान 30 गाड़ियों के चालान किए गए। कुछ चालकों को चेतावनी देकर भी छोड़ दिया गया। उन्होंने इस मौके पर लोगों से अपील की शराब पीकर गाड़ी न चलाए। क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाने से न सिर्फ आपका दूसरों के जीवन को भी खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।
तीनों जोन में चला ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ
सीपी के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर के तीन जोन में आपरेशन स्ट्रीट सेफ के अंतर्गत वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इसके अंतर्गत 742 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट में कारवाई की गई। 32 वाहनों को सीज किया गया। सावर्जनिक स्थान पर शराब पाने वाले 720 लोगों के विरुद्ध कारवाई की गई।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close