ट्रैफिक पुलिस सख्त : ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर खतरनाक स्टंट करने वाले पर ट्रैफिक पुलिस ने किया 27500 का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर खतरनाक ढंग से रील बनाने के मामले में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 27500 रुपये का चालान ठोका है। इसका वीडियो वायरल होने पर यह कारवाई की गई। डेंजरर्स ड्राइविंग का दोषी पाया है।
कार की डिग्गी में बैठकर की शूटिंग
पुलिस द्वारा जारी वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है एक युवक बाइक पर स्टंट कर रहा है और एक कैमरामेन आगे चल रही कार की डिग्गी में खतरनाक ढंग से शूट कर रहा है। इससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने इसे खतरनाक स्टंटबाजी माना है। ड्रेंजरर्स ड्राइविंग का दोषी मानते हुए आरोपी पर 27500 रुपये का जुर्माना ठोंका है।
खतरनाक स्टंट के जरिये जीवन से खिलवाड़
उल्लेखनीय है नोएडा में रील बनाने के लिए युवा अपनी जान के साथ-साथ दूसरे के जीवन से भी खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। खतरनाक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेअर करके व्यूज और सब्सक्राइब का शौक जानलेवा भी साबित हो रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में दर्जनों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के बावजूद रील बनाने के इस खतरनाक शौक पर रोक नहीं लग पा रही है।