उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ट्रैफिक वाली शिक्षाःनए ट्रैफिक के वालंटियर बनाए, ट्रैफिक की ट्रेनिंग दी

सड़कों, चौराहों और स्कूलों में लोगों को ट्रैफिक ट्रेनिंग देने का सिलसिला जारी

नोएडा। सेक्टर 119 नोएडा स्थित सामुदायिक केंद्र में यातायात नियम के प्रति नोएडा ट्रैफिक पुलिस 7x वेलफेयर टीम और ट्रैफिक वालंटियर्स ने ट्रैफिक वाली शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया। यह ट्रैफिक को सरल बनाने का लगातार प्रयास है। कार्यक्रम में मौसम की परवाह न करते हुए विभिन्न चौराहों, स्कूलों और अन्य केंद्रों पर सड़क पर सुरक्षा को लेकर लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

साथ ही दूसरी ओर नोएडा ट्रैफिक के गूगल फॉर्म के द्वारा ट्रैफिक वालंटियर्स बनाने का प्रयास भी जारी है। नोयडा में जहां बड़े,  छोटे प्राइवेट और सरकारी स्कूल हैं, वहां आर्थिक रूप से मजबूत बच्चों को माता-पिता और स्कूल में यातायात नियम के प्रति जागरूक किया जाता है। वहीं इसके विपरीत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को इनकी शिक्षा न मिलने से वे वंचित  रह जाते हैं। मुख्यतः सड़क पर दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं।

ऐसे में भविष्य एनजीओ द्वारा संचालित इन बच्चों को आज नोएडा ट्रैफिक पुलिस और 7x वेलफेयर टीम के माध्यम से सड़क पर सुरक्षा की बारीकियों के बारे में समझाया गया और  कुछ बच्चो को ट्रैफिक वालंटियर्स बना के ट्रेनिंग भी दी गईं।

कुल 60 से ज्यादा  बच्चो ने बड़े उत्साह के साथ यातायात के नियम को समझा और आगे बाकियों को समझाने के लिए भी आगे आए। कुछ नए ट्रैफिक वालंटियर्स भी बने। आने वाले कुछ सप्ताह में विभिन्न सरकारी स्कूल जिनमें बच्चे होस्टल में रह के शिक्षा लेते हैं उन्हें अभियान चला कर समझाया जाएगा। 7x वेलफेयर टीम के सदस्यों ने कहा कि ये बच्चे हमारे भविष्य हैं और अभी से यातायात नियमों के प्रति सजग कर हम इन्हें एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा देते हुए सुरक्षित राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

आज के अभियान में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार और उनके साथियों का साथ मिला।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close