दर्दनाक हादसाः फैशन शो के दौरान गिरा लाइटिंग ट्रस्ट, 24 वर्षीया मॉडल की मौत, एक गंभीर
पुलिस ने फैशन शो के आर्गनाइजर समेत कई लोगों को लिया हिरासत में, कर रही पूछताछ, फिल्म सिटी में घटी घटना
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 16 ए स्थित फिल्म सिटी में फैशन शो के दौरान लाइटिंग का ट्रस्ट गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई। इसके अलावा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फैशन शो के आर्गनाइजर समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
निजी स्टूडियो में था कार्यक्रम
नोएडा थाना सेक्टर 20 के अंतर्गत सेक्टर 16 ए स्थित फिल्म सिटी के एक निजी स्टूडियो में फैशन शो का आयोजन किया गया था। आज रविवार को दोपहर में फैशन शो के दौरान ही लाइटिंग ट्रस्ट गिर गया। इसकी चपेट में एक मॉडल और एक युवक आ गया है। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पास में ही स्थित निजी अस्पताल सेक्टर 27 स्थित कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने मॉडल का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। उसका इलाज जारी है।
कौन थी मॉडल
थाना सेक्टर 20 के तहत स्थित फिल्म सिटी के एक स्टूडियो में रविवार की दोपहर फैशन शो चल रहा था। इसमें कई मॉडल मॉडल्स आकर्षक ड्रेस पहन कर रैंप पर कैटवॉक कर रही थीं। इसी दौरान अचानक लाइटिंग ट्रस्ट (लोहे का जालनुमा खम्भा) गिर गया। खम्भे की चपेट में 24 वर्षीया मॉडल वंशिका चोपड़ा पुत्री पवन चोपड़ा निवासी दिव्यांश फ्लोरा, गौर सिटी-2, थाना बिसरख और बॉबी राज पुत्र राज कुमार निवासी गोपाल पुरा, ग्वालियर रोड, आगरा आ गए। खम्भा इनके ऊपर सीधा गिरा। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें तुरंत कैलाश हॉस्पिटल ले गया। डाक्टरों ने वंशिका का प्रारंभिक परीक्षण करते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। बॉबी राज का अस्पताल में इलाज जारी है।
मची अफरा-तफरी
माडलों पर लाइटिंग ट्रस्ट गिरने और उसकी चपेट में माडलों के आ जाने से मौके पर अफरा-तफऱी मच गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वंशिका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे तथा वंशिका के मौत के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
कई लोग हिरासत में
इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फैशन शो के आर्गनाइजर और लाइटिंग ट्रस्ट लगाने वालों सहित अन्य को हिरासत में लेकर से पूछताछ कर रही है।