crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

दुखदः छात्रा ने 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

एनईईटी में फेल हो गई थी, काफी दुखी थी, दुख बर्दाश्त नहीं होने पर कर ली आत्महत्या

नोएडा। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में फेल हो जाने के कारण एक छात्रा ने 19 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के इसप्रकार से आत्महत्या कर लेने से लोग भौचक्क और दुखी हैं।

 

 

बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत करीब 22 वर्षीय युवती नोएडा के सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसायटी  के टावर नंबर-7 की 19वी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली गई। आत्महत्या करने वाली युवती की पहचान संपदा के रूप में हुई है। इस मामले की जानकारी होने पर मरने वाली छात्रा के परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। युवती के परिजन सहित अन्य आसपास की सोसायटियों के लोग मौके पर पहुंच गए। पूरा माहौल गमगीन हो गया ह7। थाना नॉलेज पार्क की पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। संपदा अपने परिवार के साथ ही रहती थी।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close