वाराणसी में महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग: आधुनिक सुविधाओं और विविध कौशल विकास पर जोर !

नोएडा : प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित 60 हजार पुलिस भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग जून माह से शुरू की जाएगी। इसके तहत वाराणसी के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 500 महिला सिपाहियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ट्रेनिंग सेंटर की तैयारियां पूरी
जून माह से शुरू होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए वाराणसी ट्रेनिंग सेंटर को हैदराबाद स्थित ट्रेनिंग सेंटर की तर्ज पर तैयार किया गया है। महिला सिपाहियों के रहने के लिए बहुमंजिली इमारत का निर्माण हो चुका है और परेड ग्राउंड भी पूरी तरह से तैयार है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस स्मार्ट क्लास
महिला सिपाहियों के प्रशिक्षण में किसी भी तरह की कमी न हो, इसके लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने व्यापक तैयारियां की हैं। स्मार्ट क्लास का निर्माण हो चुका है, जिसमें सिपाहियों के लिए हाईटेक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।
विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम
महिला सिपाहियों को घुड़सवारी, जंगल प्रशिक्षण और फुट पेट्रोलिंग जैसे विभिन्न कौशल सिखाए जाएंगे। इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य सिपाहियों को हर प्रकार की परिस्थितियों में दक्ष बनाना है। वाराणसी के अधिकारियों को उनके पसंदीदा विषयों पर महिला सिपाहियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
समय-समय पर होगा दक्षता परीक्षण
प्रशिक्षण के दौरान महिला सिपाहियों की दक्षता जांचने के लिए समय-समय पर टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इससे यह पता चलेगा कि वे प्रशिक्षण में कितनी कुशलता प्राप्त कर रही हैं।
महिला सिपाहियों के रहने की समुचित व्यवस्था
महिला सिपाहियों के रहने के लिए सभी जरूरी सामानों की खरीदारी पूरी कर ली गई है। उनके खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।