उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

तबादला एक्सप्रेसः नोएडा, ग्रेनो व यीडा में चली तबादला एक्सप्रेस, 70 अधिकारी हुए इधर से उधर

बदले गए कई अधिकारी ऐसे भी हैं जिन्हें गुमान था कि उनका कुछ नहीं होगा, वे वर्षों से एक ही जगह पर जमे हुए थे

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित तीनों प्राधिकरणों के 70 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें वे अधिकारी भी शामिल हैं जो वर्षों से अपने पद पर एक ही जगह जमे हुए थे। उन्हें गुमान था कि उन पर तबादलों का कोई असर नहीं होगा। लेकिन वे भी तबादलों की चपेट में आ गए गए हैं। बदले गए अधिकारियों में नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के अधिकारी शामिल हैं।

पीके कौशिक होंगे नोविप्रा के जीएम (सिविल)

जिन अधिकारियों का तबादल किया गया है उनमें यूपीसीडा में महाप्रबंधक (सिविल) पीके कौशिक को इसी पद पर (नोविप्रा) नोएडा विकास प्राधिकरण भेजा गया है। यूपीसीडा में महाप्रबंधक (वास्तुविद व नियोजन) मीना भार्गव को नोएडा विकास प्राधिकरण में इसी पद को संभालेंगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा में महाप्रबंधक (वास्तुविद एवं नियोजन) लीनू सहगल को इसी पद पर ग्रेटर नोएडा में तैनाती के साथ ही यीडा का अतिरिक्त प्रभार से नवाजा गया है। नोएडा में वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) के पद पर तैनात विजय रावल को इसी पद पर ग्रेटर नोएडा भेजा गया है। नोएडा प्राधिकरण में सिविल विभाग के प्रबंधक तथा जन स्वास्थ्य विभाग खंड-2 के वरिष्ठ प्रबंधक आरके शर्मा को कानपुर में यूपीसीडा भेजा गया है।

कपिलदेव नोविप्रा के वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल)

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (ग्रेनोप्रा) में वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) कपिलदेव सिंह नोएडा विकास प्राधिकरण में इसी पद को संभालेंगे। ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ प्रबंधक रामआसरे गौतम को इसी पद पर यूपीसीडा भेजा गया है। ग्रेटर नोएडा में प्रबंधक सिविल सचिन मित्तल को इसी पद पर कानपुर स्थित यूपीसीडा के मुख्यालय में तबादला किया गया है। यीडा में प्रबंधक के पद रहे ब्रजेश कुमार कश्यप इसी पद को यूपीसीडा में संभालेंगे। यीडा में प्रबंधक के पद अजब सिंह भाटी इसी पद पर यूपीसीडा में भेजे गए हैं। ग्रेटर नोएडा में प्रबंधक सुधीर कुमार इसी पद पर यीडा भेजे गए हैं। यूपीसीडा में प्रबंधक राजेश सिंह ग्रेटर नोएडा में इसी पद को संभालेंगे। यूपीसीडा में प्रबंधक नीता सिंह ग्रेटर नोएडा में इसी को भेजी गई हैं। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में प्रबंधक रवींद्र सिंह इसी पद पर यीडा भेजे गए हैं। नोएडा विकास प्राधिकरण में प्रबंधक सतेन्द्र गिरि यूपीसीडा में इसी पद पर होंगे। नोएडा विकास प्राधिकरण के प्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिकी) निजामुद्दीन को यूपीसीडा भेजा गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत एवं यात्रिकी) रहे गुरविंदर सिंह को यूपीसीडा में तबादला किया गया है। यीडा के उप महाप्रबंधक (सिविल) राजेंद्र भाटी अब यूपीसीडा में इसी पद को संभालेंगे। यूपीसीडा में प्रबंधक रहीं स्नेहलता अब ग्रेटर नोएडा में इसी पद को संभालेंगी। ग्रेटर नोएडा के सहायक प्रबंधक नेक सिंह इसी पद पर यीडा में होंगे। ग्रेटर नोएडा के सहायक प्रबंधक वीरेंद्र सिंह इसी पद पर नोएडा, यूपीसीडा में प्रबंधक अजय प्रकाश को ग्रेटर नोएडा, गीडा में प्रबंधक ब्रहमपाल सिंह को यीडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक विजय कुमार वाजपेयी गीडा, यूपीसीडा के प्रबंधक रतिक को इसी पद पर ग्रेटर नोएडा भेजा गया है। गीडा के प्रबंधक राजकुमार को नोएडा, नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक महेश चंद्र यादव यूपीसीडा में इसी पद को संभालेंगे। नोएडा के सहायक प्रबंधक शैलेंद्र सिंह को यीडा, नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक सुदेश रंजन को यूपीसीडा के उन्नाव, नोएडा के सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र कुशवाह को यूपीसीडा कानपुर, ग्रेटर नोएडा के सहायक प्रबंधक अमित कुमार को यूपीसीडा के अयोध्या कार्यालय के लिए तबादला किया गया है।

सुरेंद्र वर्मा होंगे नोएडा में सहायक प्रबंधक

तबादला सूची के अनुसार यूपीसीडा में तैनात सहायक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार वर्मा इसी पद पर नोएडा विकास प्राधिकरण भेजे गए हैं। यूपीसीडा में सहायक प्रबंधक सतीश चंद तिवारी नोएडा प्राधिकरण में इसी पद पर भेजे गए हैं। यूपीसीडा के सहायक प्रबंधक करण सिंह त्यागी को नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सहायक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार को इसी पद पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा के प्रबंधक मुजफ्फर अली इसी पद को अब यूपीसीडा में सुशोभित करेंगे। नोएडा में तैनात प्रबंधक मीनाक्षी को इसी पद पर ग्रेटर नोएडा, नोएडा की प्रबंधक सुमित ग्रोवर को यीडा, यीडा के प्रबंधक सार्दुल विक्रम को यूपीसीडा, नोएडा की सहायक प्रबंधक नीरा लोहिया को यीडा इसी पद पर तबादला किया गया है। नोएडा के सहायक प्रबंधक प्रेम कुमार यीडा, नोएडा के सहायक प्रबंधक यूएस फारुख को यूपीसीडा, ग्रेटर नोएडा के सहायक प्रबंधक राजेश शर्मा को नोएडा इसी पद तबादला किया गया है। यूपीसीडा की सहायक प्रबंधक अंजु को ग्रेटर नोएडा, यूपीसीडा के वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव मौर्य को इसी पद पर ग्रेटर नोएडा, यूपीसीडा के वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी सलीम अहमद अब यीडा में इसी पद को संभालेंगे।

इनका भी हुआ तबादला

तबादला सूची के अनुसार नोएडा में लेखाकार पद पर रहे ताराचंद अब इसी पद पर यूपीसीडा, ग्रेटर नोएडा के लेखाकार इंद्रजीत सिंह को नोएडा, ग्रेटर नोएडा की लेखाकार रीता सागर नोएडा, ग्रेटर नोएडा के लेखाकार अमर सिंह विद्यार्थी यूपीसीडा, नोएडा की लेखाकार आशा सिंह को ग्रेटर नोएडा में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close