crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

फंसा पेंचः दो विभागों के बीच फंसा पुराने फीडर पिलर को हटाने का काम

विभागों में समन्वय की कमी के कारण सेक्टर 18 मार्केट नोएडा से अस्थायी डबल पोल स्ट्रक्चर, अस्थायी विद्युत केबल, ट्रांसफार्मर पैनल को हटाने का काम भी प्रभावित

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट से अस्थायी डबल पोल स्ट्रक्चर, अस्थायी विद्युत केबल, ट्रांसफार्मर पैनल और पुराने फीडर पिलर को हटाने का काम पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम एवं नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त कार्य निष्पादन के लिए उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के बीच समन्वय की कमी के कारण अभी तक शुरू नहीं हो सका है।

सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा ने कहा कि यह बड़े ही दुख का विषय है कि कई सालों के प्रयासों के बाद  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत के शुरू होने वाले इस कार्य को जनवरी-2023 मे पूरा किया जाना था लेकिन अभी तक संबंधित विभागों की उदासीनता एवं लापरवाही से काम भी शुरू नहीं हो सका है।

मार्केट के लिए राहत की बात थी

उन्होंने कहा कि यह सेक्टर 18 मार्केट के लिए बड़ी राहत की बात थी जब सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने नोएडा प्राधिकरण, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम अधिकारियों के साथ टीम के लगातार फॉलोअप के बाद भी कार्य नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई शिकायत के संज्ञान पर इस कार्य को जनवरी में निष्पादित करने का पत्र प्राप्त हुआ। लेकिन आज जब सुशील कुमार जैन ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव लोहिया से इस कार्य की प्रगति संबंधित जानकारी ली तब मालूम हुआ की अभी तक यह कार्य शुरू नहीं किया जा सका है।

विद्युत निगम ने नहीं हटाए कनेक्शन

लोहिया ने जानकारी दी की विद्युत वितरण निगम ने अभी तक पुराने फीडर्स से कनेक्शन नहीं हटाए गए हैं। विद्युत वितरण निगम कई माह से यह जानकारी देता आ रहा है कि उनके द्वारा सारे कनेक्शन पहले ही हटा लिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के गौरव लोहिया ने एक सूची जारी की है जिसमें संपूर्ण विवरण दिया गया है कि कहाँ कहाँ अभी भी कनेक्शन हटाने बाक़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि विद्युत वितरण निगम यह कनेक्शन नहीं हटाता है और हम केवल्स हटा देंगे तब उपभोक्ता की पावर सप्लाई कट जाएगी। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन इतने सालों से पिलर से पिलर इधर उधर दौड़ रहे थे और सभी संबंधित अधिकारियों से लड़ रहे थे।  सेक्टर 18 मार्केट नोएडा से अस्थाई डबल पोल स्ट्रक्चर, अस्थायी विद्युत केबल व ट्रांसफार्मर पैनल व पुराने फीडर पिलर्स को हटवाने के कार्यो के लिए रोजमर्रा की भागदौड़ की है। किन्तु कुछ लापरवाह अधिकारियों की वजह से आज भी स्थिति जस की तस है। उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण निगम के अवर अभियंता रवि कुमार को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close