दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार बनी जानलेवा, रेलिंग तोड़कर खाईं जा गिरी बीएमडब्ल्यू कार
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, डेढ़ सौ किलोमीटर की थी कार की स्पीड, नियंत्रण खो बैठा चालक
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार जानलेवा साबित हुई। तेज रफ्तार के कारण हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरियाणा के बहादुरगढ़ के निवासी थे
हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ निवासी भरत और गौरव अपनी बीएमडब्ल्यू कार से नोएडा की ओर से आगरा के लिए जा रहे थे। जब उनकी कार दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर 11 वें किलोमीटर तक पहुंची तो अचानक कार चला रहे भरत का संतुलन कार से हट गया और कार अनियंत्रित होकर सुरक्षा रेलिंग को तोड़ती हुई करीब 20 फीट गहरी खाईं में जाकर गिर गई। इस हादसे में कार चला रहे भरत की घटनास्थल ही मौत हो गई। कार में बैठे गौरव बुरी तरह से घायल हो गए।
डेढ़ सौ किमी से अधिक थी कार की स्पीड
बताया जाता है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कार की स्पीड 150 से 200 किलोमीटर तक थी। तेज स्पीड के कारण कार चालक का नियंत्रण कार से हट गया और यह हादसा हो गया।
हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची फिर किसी तरह कार को खाईं से निकालकर घायल गौरव को नोएडा के कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। अस्पताल में गौरव की हालत नाजुक बनी हुई है।