उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

श्रद्धांजलिः मुलायम सिंह की याद में कई कार्यक्रम हुए आयोजित

नेता जी को यादकर सपा नेता और कार्यकर्ता हो गए थे भावुक

नोएडा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के 11वें यहां सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया। प्रार्थना सभा में उनकी आत्मा की शांति के हवन-यज्ञ भी किया गया।

बेहलोलपुर और निठारी में आयोजित प्रार्थना सभा में सपा के नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी। इस मौके पर मुलायम सिंह के कार्यकाल को याद किया गया और उनके द्वारा लोगों की भलाई के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। सपा नेता और कार्यकर्ता मुलायम सिंह को याद करते समय भावुक हो गए। इस अवसर कार्यकर्ताओं ने नेता जी अमर रहें के नारे भी लगाए।

कार्यक्रम में सपा के पूर्व प्रत्याशी रहे सुनील चौधरी, सपा नेता राघवेंद्र दुबे, अतुल यादव, किसान नेता सुधीर चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इनके अलावा नोएडा के अन्य स्थानों पर भी मुलायम सिंह की याद और उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन-यज्ञ और प्रार्थना सभा आयोजित किए गए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close