तीन तलाकः पत्नी को बोला था, `तलाक, तलाक, तलाक’, पुलिस ने धर दबोचा
पीड़िता के पिता ने थाने में की थी शिकायत, दहेज उत्पीड़न का भी मामला दर्ज
ग्रेटर नोएडा। थाना जेवर पुलिस ने मायके से दहेज लाने, न लाने पर उसे मारने पीटने के आरोप और बाद में तीन तलाक बोलकर तलाक देने के मामले पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को उसकी करीब दो महीने से तलाश थी। वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था।
पांच जुलाई को पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को पीड़िता के पिता तैय्यूब निवासी नगला शरीफ खां, आरआर साइट, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर ने थाना जेवर पर लिखित तहरीर दी कि उसकी बेटी के पति रमीस राजा और उसके परिजन इसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताडित करते हैं। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसकी बेटी से गाली-गलौज कर मारते-पीटते हैं। यहां कि उसके पति रमीस राजा ने गैरकानूनी रूप से तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दिया। पिता की तहरीर पर जेवर थाने की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 498ए/323/504, दहेज अधिनियम और 3/4 मुस्लिम महिलाओं का अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। तभी से उसकी पुलिस को तलाश थी।
बड़कल फरीदाबाद का निवासी है पति
बुधवार 3 अगस्त को थाना जेवर, ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने रमीस राजा निवासी घोरवाला, छोटी मस्जिद के पास, बड़कल फरीदाबाद ( हरियाणा) को आरआर साइट, नंगला सरीफ खाँ चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।