crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्टबिहार

बढ़ी मुसीबतः लालू के करीबियों के विभिन्न नौ ठिकानों पर सीबीआई ने मारे एक साथ छापे

छापे की चपेट में लालू के विश्वस्त प्रेम चंद गुप्ता, विधायक किरन देवी, पूर्व विधायक अरुण यादव भी आए

ग्नेटर नोएडा। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामला में तत्कालीन रेल मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबियों और विश्वस्त रहे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सीबीआई ने इस मामले में लालू के करीबी और विश्वस्त माने जाने वाले राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता, राजद की विधायक किरन देवी, राजद के ही पूर्व विधायक अरुण यादव के ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, पटना, आरा, सहित विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों में स्थित नौ ठिकानों पर आज मंगलवार की सुबह छापे मारे। यह छापेमारी फिलहाल जारी है।

गुप्ता के ग्रेनो, दिल्ली व गुरुग्राम के ठिकानों पर छापे मारी

राजद से राज्यसभा सदस्य प्रेम चंद गुप्ता के ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी, दिल्ली और गुरुग्राम के ठिकानों पर सीबीआई की छापामार कार्रवाई जारी है। सीबीआई की टीम ने मंगलवार सुबह एक साथ प्रेमचंद गुप्ता के ठिकानों पर छापे मारे।

क्या है मामला

लालू प्रसाद यादव वर्ष 2004 से 2009 तक कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में रेलमंत्री थे। उस समय उन पर रेलवे में ग्रुप-डी की लोगों को नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप लगा था। इस मामले की सीबीआई काफी समय से जांच कर रही है। इस चपेटे लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती, बिहार के उप मुख्यमंत्री व लालू के बेटे तेजस्वी यादव आदि से पहले ही सीबीआई की पूछताछ हो चुकी है। अब इसी मामले में प्रेम चंद गुप्ता पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है। गुप्ता भी लालू के करीबी और विश्वस्त होने के नाते ही तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार में वर्ष 2004 से 2009 तक केंद्र में मंत्री थे। चूंकि वे लालू के करीबी और विश्वस्त हैं, इसलिए रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में सीबीआई ने उन पर भी शिकंजा कसा है।

ईडी उनकी पत्नी को नोटिस जारी कर चुकी है

प्रेम चंद गुप्ता पर सीबीआई का छापा पड़ना कोई पहला मामला नहीं है। वह सीबीआई की रडार पर काफी पहले से हैं। वर्ष 2017 में बेनामी संपत्ति मामले में प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता का नाम आने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सरला गुप्ता को नोटिस जारी कर चुका है। रेलवे से ही जुड़े होटल टेंडर मामले में घोटाले और गड़बड़ी का आरोप लालू यादव पर लगा था। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 120-बी के तहत मामले दर्ज किए गए थे।

ये भी है लालू पर आरोप

तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने रांची और पुरी स्थित रेलवे के दो होटलों का टेंडर एक निजी कंपनी को दे दिया था। होटलों का टेंडर दिए जाने के बदले उनके करीबी और विश्वस्त प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी को दो एकड़ जमीन मिली। बाद में ये कंपनी लालू परिवार को ट्रांसफर हो गई। छापे में सीबीआई के हाथ कौन से सुबूत और दस्तावेज हाथ आए हैं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। न ही इस बारे में फिलहाल सीबीआई का कोई अधिकारी कुछ बताने के लिए तैयार है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close