×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मुसीबतः सपा विधायक की संपत्ति को सील करने ग्रेनो पहुंची कानपुर की पुलिस

सोलंकी का ग्रेनो के सेक्टर CHI-5 स्थित एक्सप्रेस पार्क व्यू में है संपत्ति

ग्रेटर नोएडा। कानपुर पुलिस समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की ग्रेटर नोएडा के सेक्टर CHI-5 में स्थित एक्सप्रेस पार्क व्यू अपार्टमेंट शुक्रवार को पहुंची। पुलिस को यहां ग्रेटर नोएडा में इरफान सोलंकी की संपत्तियां सील करना है।

टीम में शामिल हैं पांच पुलिस कर्मी

महाराजगंज जेल में निरुद्ध सपा विधायक और उनके सहयोगियों की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई के क्रम में गुरुवार की शाम को कानपुर से पांच सदस्यीय पुलिस टीम गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हुई थी। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुनील कुमार कर रहे हैं। इनके अलावा टीम में सब इंस्पेक्टर विवेक शर्मा, एक हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल शामिल हैं। टीम को स्थानीय पुलिस की मदद से विधायक की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई करनी है।

क्या है मामला

इरफान सोलंकी और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि कानपुर स्थित जाजमऊ डिफेंस कालोनी में महिला नजीर फातिमा के प्लाट पर कब्जा करने के लिए विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने अपने गुर्गों से प्लाट में बनी झोपड़ी में आग लगवा दी थी। इसके बाद पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। कार्रवाई से बचने के लिए विधायक और उनका भाई फरार हो गए थे।

गाजियाबाद में भी है प्लाट

विधायक इरफान सोलंकी का गाजियाबाद के बाबूधाम कालोनी में भी प्लाट है। इसे और ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट स्थित फ्लैट को पुलिस को जब्त करना है।

कानपुर पुलिस ने विधायक की संपतियों की जब्त करने की कार्रवाई में स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा है और पुलिस बल की मांग की है। संभावना है कि शनिवार को ग्रेटर नोएडा की संपत्ति को पुलिस सील कर देगी।

पुलिस वापस लौटी

उधर, कानपुर पुलिस टींम को जानकारी मिली कि ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट स्थित फ्लैट को सोलंकी ने किसी अन्य को बेच दिया है। रजिस्ट्री किसी अन्य के नाम निकली। इससे कानपुर पुलिस टीम फ्लैट को बगैर सील किए ही वापस लौट गई।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close