कनाडा में गर्लफ्रेंड से परेशान होकर ग्रेटर नोएडा के डॉक्टर ने की आत्महत्या, डॉक्टर की माँ ने गर्लफ्रेंड और उसके परिजनों पर कराया मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के एक इंस्टिट्यूट में हॉस्टल में एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर जान दे दी। डॉक्टर कनाडा में रहने वाली अपनी गर्ल फ्रेंड से परेशान था। मृतक की माँ ने गर्ल फ्रेंड और उसकी माँ के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया है। मामला ग्रेटर नोएडा के जिम्स ( GIMS ) का है। पुलिस ने मृत डॉक्टर के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। मोबाइल में डॉक्टर और उसकी गर्ल फ्रेंड के बीच चैट पुलिस को मिली है।
ग्रेटर नोएडा के जाने माने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर अंकित ने 23 मई 2023 को आत्महत्या कर ली ।इस मामले में डॉक्टर की मां नमिता चतुर्वेदी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 21 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया है ।डॉक्टर अंकित गौतम बुध यूनिवर्सिटी में रहते थे और वहीं पर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि 23 मई को डॉक्टर अंकित ने आत्महत्या की थी, वह राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रेडियोलॉजिस्ट थे और गौतम बुध यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहते थे। वहीं पर उन्होंने आत्महत्या की थी। आत्महत्या करने के बाद उनकी मां की तरफ से अब शिकायत प्राप्त हुई ।जिसमें उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने से पहले उनके बेटे ने उनसे बात की थी और कनाडा में रहने वाली एक गर्लफ्रेंड का जिक्र करते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गर्लफ्रेंड और गाजियाबाद निवासी उसकी मां और एक अन्य परिजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में सभी लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आकांक्षी भी कनाडा में एक डेंटिस्ट ( Dentist ) है।
ईकोटेक वन थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि लखनऊ के विजय खंड लोहिया नगर गोमती नगर की रहने वाली नमिता चतुर्वेदी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके बेटा अंकित का उन्हें 23 मई को रात 9 बजे फोन आया था, जिसमें वह काफी परेशान था। अंकित ने फोन पर बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड आकांक्षी ,उसकी मां और अन्य परिजन उसे परेशान कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। इसी बात से परेशान होकर वह जान देने जा रहा है। इसके बाद अंकित ने फोन काट दिया । इसके बाद मैंने अंकित को कई फोन मिलाएं लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, फिर उसकी मां ने उसके एक दोस्त को जल्दी से उसके पास पहुंचने के लिए कहा करीब 1 घंटे बाद जिम्स अस्पताल से फोन आया कि अंकित ने फांसी लगा ली है और उसकी मौत हो गई है।अंकित ने हॉस्टल में फांसी लगाई थी।
इकोटेक प्रथम थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है ।