प्राधिकरण और बिल्डरों का गठजोड़ : रजिस्ट्री ने होने से परेशान फ्लैट आनर्स का सेक्टर 76 में जबरदस्त प्रदर्शन
नोएडा (FBNews) : नोएडा में फ्लैट बायर्स रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण के भ्रष्ट्र अफसरों और बेईमान बिल्डरों के गठजोड़ की चक्की के दो पाटों में बुरी तरह पिस रहे हैं। सरकार के तमाम दावों के बाद भी बायर्स के हक में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। नोएडा में घर खरीदकर रहना मानो सजा बन गया हो। शनिवार को सैकड़ों बायर्स ने सेक्टर 76 स्काई टेक सोसाइटी के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वह जुलूस की शक्ल में डीएम आवास तक जाना चाहते थे, परंतु सेक्टर 113 थाने की पुलिस ने उन्हें आग नहीं बढ़ने दिया।
पुलिस ने नहीं दी जुलूस निकालने की इजाजत
थाना सेक्टर-113 पुलिस ने रजिस्ट्री को लेकर विरोध रैली निकालने वाले लोगों को सेक्टर-76 के पास रोक लिया है। सेक्टर-76 के पास रोक लिया गया है। मौके पर पुलिस के अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। प्रदर्शन करने वाले लोगों से ज्ञापन लिया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में बीएनएस की धारा 163 लगी है। इसलिए किसी भी प्रकार के जुलूस आदि निकालने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। फ्लैट बायर्स के आरोप है कि पैसा देने के बाद भी सोसायटी में रहने वाले लोगों के फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है। सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 76 के स्काई टेक सोसाइटी पर बायर्स बायर्स ने काफी हंगामा किया। कई प्रदर्शनकारी जमीन पर लेट गए।
प्रदर्शन ने 50 सोसाइटियों के बायर्स
उल्लेखनीय है कि लंबे वक्त से इंतजार के बाद भी रजिस्ट्री नहीं होने के विरोध में शनिवार को सेक्टर-75 से सेक्टर-27 डीएम आवास तक 50 से अधिक सोसाइटी के निवासी रैली निकालने चाहते थे। रैली विशेष तौर पर मालिकाना हक और रजिस्ट्री की मांग को लेकर आयोजित की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक फ्लैट के खरीदारों की रजिस्ट्री नहीं होती उन लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पिछले दिनों रजिस्ट्री की मांग को लेकर प्राधिकरण के सेक्टर 6 स्थित दफ्तर पर भी लगभग 25 सोसाइटियों के लोगों ने प्रदर्शन किया था। नोएडा में फ्लैट खरीदार मालिकाना हक के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। परमिशन न मिलने से नाराज फ्लैट खरीदारों ने बिल्डरों और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की सड़क पर आकर हंगामा किया, जिसके बाद भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।