आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान ऐस सिटी निवासियों ने खोला मोर्चा, पुलिस से की शिकायत
नोएडा (FBNews) : नोएडा के ऐस सिटी आवारा कुत्तों से परेशान हैं। सोसाइटी में दिनों दिन आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। आवारा कुत्ते बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में C टावर की वृद्ध महिला को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया था। सोसायटी के निवासी, विशेषकर बच्चे व वृद्ध लोगों का फ्लैट से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों ने कुत्तों के डर से पार्क में जाना बंद कर दिया है। लोगों ने पुलिस चौकी में की शिकायत
शिकायत पर धमकी देते हैं जीव प्रेमी
जब भी इन आवारा कुत्तों को सोसाइटी के अंदर आने से रोका जाता है या बाहर करने की कोशिश की जाती है तो कुछ जीव प्रेमी इसका विरोध करते हैं और सुरक्षाकर्मियों से झगड़ते हैं। ये लोग PETA में शिकायत करने की धमकी देते हैं। सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों को अनजान नंबरों से कॉल कराकर FIR व गिरफ्तार कराने की धमकी दी जाती है। आवारा कुत्तों की समस्या का कोई समाधान न होता देखकर आज सैकड़ों निवासियों ने चौकी पहुँचकर इसकी शिकायत की और इन आवारा कुत्तों से ऐस सिटी निवासियों को निजात दिलाने का निवेदन किया।