×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

ट्रक ने बाइक सवार देवर-भाभी को टक्कर मारी, महिला की मौत, ग्रामीणों ने जाम लगाया

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव के पास सोमवार सुबह एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गयी और उसका देवर घायल हो गया। हादसे के विरोध में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और महिला के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक मार्ग पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।
सोमवार की सुबह ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार देवर-भाभी को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं महिला का देवर घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गांव वालों ने बीच सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया,जिससे दादरी-सूरजपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों से जाम को खुलवाने और शव को अंतिम संस्कार करने की बात कह रही थी। लेकिन ग्रामीण सड़क पर शव रखकर कार्रवाई को लेकर अड़े रहे। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और मुक़दमा दर्ज़ कर कार्रवाई की जा रही है

जारचा के गांव लतीफपुर के रहने वाले है देवर भाभी

पुलिस ने बताया कि मृतक महिला जारचा के गांव लतीफपुर की रहने वाली है। वह ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट हाउसिंग सोसाएटी में मेड का काम करती थी। सोमवार को देवर टीटू के साथ घर से काम के लिए निकली थी और गांव तिलपता के पास बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में देवर घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गयी।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close