भरोसाः दक्षिण कोरियाई कंपनी में एक हजार स्थानीय युवकों को मिलेगा रोजगार
ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ से मिले कंपनी के प्रतिनिधि, भरोसाः अगले साल फरवरी तक उत्पादन शुरू करने की तैयारी में जुटी कोरियाई कंपनी स्टेरिऑन
ग्रेटर नोएडा। इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादक दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी स्टेरिऑन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अगले साल फरवरी में अपना उत्पादन शुरू करने की तैयारी कर रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) दीपचंद्र से मंगलवार को हुई बैठक के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने यह जानकारी दी।
तेजी से कंपनी करा रही निर्माण
ग्रेटर नोएडा के मॉडल औद्योगिक सेक्टर इकोटेक 10 में 20 एकड़ क्षेत्रफल (एरिया) में कंपनी ने अपना उत्पादन इकाई तेजी से तैयार कराने में जुटी है। इस कंपनी का ग्रेटर नोएडा में यह दूसरा प्लांट है। पहला प्लांट उद्योग केंद्र में पहले से चल रहा है।
स्टेरिऑन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को कंपनी के विस्तार के रूप में जुलाई 2021 में भूखंड आवंटित किया गया था। कंपनी इसमें 240 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इस कंपनी से करीब एक हजार युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।
एसीईओ से मैन्युफैक्चरिंग प्लान पर चर्चा
कंपनी के मैनेजर मून जिन सेंग सहित दो प्रतिनिधि मंगलवार को प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र से मिले और कंपनी के मैनुफैक्चरिंग प्लान पर चर्चा की। मून जिन सेंग ने सिंगल विंडो सिस्टम से सभी सुविधाएं त्वरित गति से उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण की सराहना की और फरवरी 2023 तक मैन्यूफैक्चरिंग की शुरुआत करने की बात कही।
सिंगल विंडो सिस्टम से मिली सुविधाएं
बता दें कि कंपनी को प्लॉट आवंटन से लेकर अब तक की सभी सुविधाएं निवेश मित्रा पोर्टल के जरिए सिंगल विंडो सिस्टम से उपलब्ध कराया गया है।
क्या कहते हैं एसीईओ
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद्र कहते हैं कि ग्रेटर नोएडा मोबाइल, डाटा सेंटर के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों का भी केंद्र बन चुका है। तमाम देशी-विदेशी कंपनियां ग्रेटर नोएडा में अपना इकाई स्थापित करने की इच्छुक हैं। प्राधिकरण निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।