जेम पोर्टल से जोड़नेसहित विभिन्न मांगों को लेकर ट्यूबवेल आपरेटरों का ग्रेनो प्राधिकरण पर प्रदर्शन, धरना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत) : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ट्यूबवैल आपरेटर अधिकारियों की मनमानी और तानाशाही से परेशान हैं। ठेकेदारी व्यवस्था के अंतर्गत काम करने वाले इन ट्यूबवैल आपरेटरों को दोहरे शोषण और मनमानी का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं बातों से विक्षुब्ध ट्यूबवेल आपरेटरों ने बुधवार को किसान मजदूर संघर्ष मोर्चों के बैनर के ग्रेनो प्राधिकरण पर विरोध प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
प्राधिकरण की मनमानी का विरोध
ट्यूबवेल ऑपरेटरों की समस्याओं को लेकर किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में श्रमिक और ट्यूबवेल आपरेटर ग्रनो प्राधिकरण के दफ्तर पर पहुंचे। इस मौके पर जबरदस्त नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारी प्राधिकरण की तानाशाही नहीं चलेगी। प्राधिकरण तेरी मनमानी नहीं चलेगी। किसान नेता कृष्ण नागर ने इस मौके पर कहा कि प्राधिकरण यदि मांगे नहीं मानता है तो उनका आंदोलन अनिश्चितकाल तक चलेगा। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल आरेटरों की प्रमुख मांग है कि ट्यूबवेल आपरेटरों को समय पर वेतन का भुगतान किया जाए। प्राधिकरण में ठेका प्रथा समाप्त की जानी चाहिए। नागर ने कहा कि ट्यबवेल आपरेटरों की प्रमुक मांग सभी को जेम पोर्टल से जोड़े जाने की है।
क्या है जेम पोर्टल
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिचौलिए की भूमिका को समाप्त करने के लिए सरकारी विभागों एवं संस्थाओं में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती के लिए जेम पोर्टल को अनिवार्य किया था। इससे आउटसोर्सिंस कर्मचारियों का शोषण रोकने में मदद मिलेगी। सरकारी विभागों में जेम पोर्टल के माध्यम से ही सामान की खरीद पहले से ही अनिवार्य है। योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस फैसलों को अनिवार्य किया गया था। हैरानी कि है अनुबंध पर काम करने वाले ट्यूबवेल आपरेटरों को अब तक जेम पोर्टल से न जोड़ा जाना, सरकारी आदेशों का सीधा-सीधा उल्लंघन है।