नोएडा की इस सोसाइटी का तुगलकी फरमान, किरायदारों के घरों पर बैचलर को रुकने पर लगाई रोक
नोएडा : नोएडा की सेक्टर 99 की सुप्रीम टावर सोसाइटी ने एक ऐसा तुगलकी फरमान बैचलर मेहमानों के लिए सुनाया है। जो किसी भी नागरिक को रास नहीं आ रहा है। खुद सोसाइटी के लोगों ने आदेश का विरोध करना शुरू कर दिया है। AOA बोर्ड ने किरायदारों के घरों पर बैचलर गेस्ट के रुकने पर पाबंदी लगा दी है। अगर कोई गेस्ट रुकना चाहता है तो उसे AOA से अनुमति लेनी होगी। उसी के बाद वह अपने यहाँ बैचलर गेस्ट को रोक सकता है।
सुप्रीम टावर सोसाइटी के AOA ने बनाई ये पालिसी
सुप्रीम टावर सोसाइटी के AOA ने पालिसी बनाकर सभी निवासियों को मेल भेजा है। मेल में लिखे निर्देश में कहा गया है कि सभी निवासी के यहाँ बैचलर गेस्ट नहीं रुक सकेंगे। बैचलर गेस्ट को रोकने के लिए AOA की अनुमति लेनी होगी। AOA गेस्ट को रुकने की एक निश्चित समय तक ही अनुमति देगा। इस मेल के बाद निवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है।
कॉमन एरिया में सिगरेट पीने पर भी पाबंदी
AOA की तरफ से कॉमन एरिया में सिगरेट पीने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है। आदेश में कहा गया है कि अगर कोई भी सोसाइटी का निवासी कॉमन एरिया में सिगरेट पीते दिखाई दिया तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।