×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

तुस्याना भूमि घोटालाः नरेंद्र भाटी के भाई कैलाश समेत तीन गिरफ्तार, 150 करोड़ से अधिक का है घोटाला

मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का किया गया था गठन, पुलिस को थी इनकी तलाश, आवास से गिरफ्तार किए गए

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.मुलायम सिंह के बेहद करीबी रहे व गौतमबुद्ध नगर जिले से बड़े समाजवादी नेता व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) नरेंद्र भाटी के छोटे भाई कैलाश भाटी समेत तीन लोगों को तुस्याना भूमि घोटाले में एसआईटी (विशेष जांच दल) और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।

निवास स्थान से हुई गिरफ्तारी

कैलाश भाटी को उनके निवास स्थान 5/502 पुटिंग ग्रीन ओमेक्स एनआरआई सिटी थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया है। दो अन्य गिरफ्तार लोगों में दीपक निवासी मकोड़ा थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्ध नगर को उसके निवास स्थान से कमल सिंह निवासी बरौला थाना सेक्टर 49 नोएडा को अपराध शाखा पुलिस कार्यालय सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया।

क्या है तुस्याना भूमि घोटाला

तुस्याना का यह भूमि घोटाला 150 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है। तुस्याना गांव में फर्जी तरीके से भूमि के पट्टे आवंटित किए गए थे। जब यह घोटाला हुआ था तो कैलाश भाटी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में वरिष्ठ प्रबंधक थे। इस भूमि घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की जांच में घोटाले में कैलाश भाटी की महत्वपूर्ण भूमिका पाई गई थी।

जांच में क्या पता चला

जांच में पता चला था कि जिन्हें वास्तव में भूमि पट्टे का लाभ मिलना था उन्हें नहीं मिला लेकिन पहुंच वाले और करीबी लोगों ने अवैध हथकंडे अपनाकर खुद पट्टा हासिल कर लिया था। पट्टा आवंटन में पात्रता के सभी नियमों का ताक पर रख दिया गया था।

एसआईटी की जांच जारी

एसआईटी इस भूमि घोटाले की जांच में और गहराई तक पहुंचने की कोशिश है। जांच में अन्य कुछ सफेदपोश लोग और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के भी फंसने की संभावन बन गई है। कैलाश की गिरफ्तारी के बाद ऐसे अधिकारियों की नींद उड़ गई है। जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ लोगों ने पट्टे की जमीन का मुआवजा लेने के साथ ही छह फीसद का प्लाट भी हासिल कर लिया था। इस घोटाले में कुछ पूर्व प्रधानों के शामिल होने की जानकारी मिली है। एक अन्य गांव के प्रधान की भी भूमिका सामने आई थी।

पहले से ही तलाश कर रही थी पुलिस

एसआईटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज बुधवार को जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ पहले ही थाना इकोटेक-3 में मु0अ0सं0 98/2021 धारा 420,406,467,468,471,120बी भादवि के तहत मामला दर्ज था। इसमें उन्हें पुलिस की तलाश थी।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close