crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्ट

ऑनलाइन बुकिंग के जरिये देह व्यापार कराने के दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के पास से दो कार, दो मोबाइल व नौ हजार रुपये बरामद

नोएडा। थाना एएचटीयू पुलिस ने ऑनलाइन बुकिंग के जरिये अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गिरोह दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घटना में उपयोग में लाई गई दो कार, दो मोबाइल फोन और नौ हजार रूपये बरामद किए हैं।

यहां सोमवार को पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना एएचटीयू पुलिस ने ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके नाम भुनेश कुमार निवासी डी-55 सिद्धार्थ बस्ती जंगपुरा दिल्ली (स्थाई पता- गाँव मिलक शाहपुर थाना गढी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश) और  मौ0 रजाउल्ला उर्फ निहाल निवासी मकान नं.-568ए गली नं. -16 एच ब्लाक संगम बिहार दक्षिण दिल्ली (स्थाई पता-गाँव धोली पकरी थाना सकरा जिला मुज्जफ्फरपुर बिहार) बताया है। इनके साथ ही महिला पीडिता को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो कार दो मोबाइल फोन और नौ हजार रुपये बरामद हुए हैं।  इस मामले में थाना सेक्टर 58 नोएडा में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग गूगल साइट्स और व्हाट्सएप नंबर के जरिये लोगों से बात करते हैं। डील होने पर हम लोग लड़कियों के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार चलाते हैं ।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close