नोएडा में पकड़ा गया और फ्राड: नामी कॉलेज में प्रवेश के नाम पर 200 से अधिक छात्रों को ठगा, दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा ( फेडरल भारत न्यूज) : आईटी और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का एक्सप्रेसवे पुलिस ने खुलासा किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से 10 और 12 की छात्रों का डाटा कलेक्ट करते और फिर फोन करके उनका नामी स्कूलों में एडमिशन कराने का दावा करके धन वसूल करते थे। यह गैंग एडमिशन के नाम पर 200 से अधिक छात्रों को अपना शिकार बना चुका है।
एक दिल्ली, दूसरा ग्रेटर नोएडा का रहने वाला
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त रिजवान और चिरंजीव छात्रों को अपना शिकार बनाते थे। दोनों को एबीसी बिल्डिंग के टावर नंबर-4 में स्थित उनके आफिस में छापा मारकर पकड़ा गया। रिजवान आश्रम, नई दिल्ली और चिरंजीवी नालेज पार्क ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन व 32 सिम कार्ड बरामद किए हैं।
जानिए कैसे करते थे ठगी
डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पहले चेन्नई और जयपुर में भी एडमिशन के नाम पर लाखों की ठगी की है। दोनों ने चेन्नई में कॉल सेंटर खोल रखा था और अपना शिकार बनाते थे। उन्होंने आईटी यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेज के फर्जी एमओयू आदि बना रखे थे। उन्हें दिखाकर ही छात्रों और उनके परिवार वालों को अपने जाल में फंसाते थे। छात्र के झांसे में आने के बाद उनसे काउंसिलिंग फीस और स्कूल एडमिशन फीस ट्रांसफर कराकर चूना लगा थे।
नोएडा में चला रहे थे सेंटर
पुलिस के अनुसार, चेन्नई व जयपुर से अपना धंधा समेट कर कापी दिनों से वह नोएडा में काउंसलिंग सेंटर खोलकर भोले भाले छात्रों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे थे। अब तक सैकड़ों छात्रों से कर चुके हैं लाखों रुपये की ठगी। डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि यह एक बारे में एक ही सिम का इस्तेमाल करते थे। कॉलेजों में सीट होल्ड करने के नाम पर पहले लेते थे 10 हजार रुपये फिर धीरे-धीरे लाखों रुपये स्कॉलरशिप दिलाने का लालच देकर वसूल करते थे। इनके पास से कई कालेजों के प्रॉस्पेक्टस और एडमिशन में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्री भी जब्त की है।