मुठभेड़ में घायल दो गोकशी के आरोपी गिरफ्तार
तीसरे को कांबिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा, घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा
नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर थाना फेस-3 की पुलिस और गोकशी करने के आरोपियों में हुई मुठभेड़ के बाद घायल अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज कर घायलों को इलाज के अस्पताल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 जून दिन बृहस्पतिवार को थाना फेस-3 की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक आयशर केंटर गाड़ी को रोकने का इशारा किया। गाड़ी रोकने के बजाय केंटर गाड़ी में सवार लोगों ने तेजी से भगा दिया। यह देखकर पुलिस दल उसे गाड़ी का पीछा किया। गाड़ी जब थाना क्षेत्र के गढी चौखण्डी, डूब क्षेत्र के पास पहुंची तो केंटर गाड़ी के टायर में पुलिस दल ने गाली मार दी। इससे मजबूरन केंटर गाड़ी में सवार लोगों को गाड़ी रोकनी पड़ी। गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस दल पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस दल की जवाबी फायरिंग में गोली पैर में लगने के कारण दो लोग हसीन निवासी सम्भल, फरजन को घायल अवस्था में और बिलाल को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
उनकी और गाड़ी की तलाशी लेने पर गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण, दो अवैध तमंचे, दो खोखा और कारतूस व एक आयशर केंटर बरामद हुआ।
पुलिस का कहना है कि बदमाश शातिर किस्म के गोतस्कर हैं वे पहले भी गोकशी की घटना कर चुके हैं। इनके दो साथी पूर्व में पुलिस मुठभेड के दौरान और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है।