×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

नोएडा में क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश के नाम पर पूर्व डीजी से दो करोड़, 54 लाख ठगे

नोएडा : उत्तर प्रदेश की साइबर सिटी कहे जाने वाले नोएडा में पूर्व डीजी से दो करोड़, 54 लाख ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पूर्व डीजी की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है, थानाध्यक्ष का कहना है कि पहले विश्वास में लिया गया, कई बार पूर्व अधिकारी ने रकम निवेश की, बाद में ठगों ने जालसाजी कर पैसे ठग लिए।

 

साइबर थाना प्रभारी रीता यादव ने फ़ेडरल भारत से बातचीत के दौरान बताया कि अनिल शर्मा नोएडा के सेक्टर 30 में रहते है और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के डीजी पद से सेवानिवृत्त हुए है। कुछ दिन पूर्व स्काइप के जरिये उनकी एक मीटिंग हुई और कुछ लोगों ने क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करने का प्लान साझा किया। अधिकारी ने जालसाजों के झांसे में आकर निवेश कर दिया। लगातार वह जालसाजों के बहकाबे में आकर निवेश करते चले गए। निवेश करने के लिए वर्चुअल पेमेंट के बारे में जानकारी दी गयी और ठगी के बाद अब निवेश करवाने वालों ने अपने फ़ोन स्विच ऑफ कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close