गौतम बुद्ध नगरनोएडा

Noida Breaking: नोएडा में तीन मिनट में जली कार, दो की दर्दनाक मौत, सवाल कई

सेक्टर-113 थाना एरिया के सेक्टर-119 आम्रपाली प्लेटीनाम सोसाइटी के सामने एक कार में अचानक आग लग गई

सेक्टर-113 थाना एरिया के सेक्टर-119 आम्रपाली प्लेटीनाम सोसाइटी के सामने एक कार में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर हड़कंप मच गया। कार में आग लगने से कार में बैठे दो लोगो की जलकर मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

वहीं, कार में लगी आग के कारणों का मालूम नहीं चल सका है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खगालने में पुलिस जुटी है। एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि कार में आग लगने से दो की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया है कि कार छह बजकर आठ मिनट पर सोसाइटी के बाहर आकर खड़ी हुई थी और उसमें छह बजकर 11 मिनट पर आग लग गई। अभी मरने वालों की शिनाख्त नहीं हुई है।
तीन मिनट में लगी आग
पुलिस अफसरों का कहना है कि महज तीन मिनट में कार में आग लगी थी। मरने वाले व्य​क्तियों की शिनाख्त कराई जा रही है। सवाल यह है कि ऐसा कार में क्या हुआ कि वह धूं—धूंकर जल उठी और दो की जान चली गई। पुलिस अभी जांच की बात कह रही है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close