बिल्डर की साइट पर काम कर रहे दो मज़दूर 10वी मंजिल से नीचे गिरे, मौत के बाद भी जाँच में लीपापोती, ना मिला मुआवज़ा ना साइट हुई सील
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शुक्रवार देर रात आंधी का क़हर जमकर बरसा । उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्माणाधीन इमारत की दसवीं मंजिल से नीचे गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गयी। उन्हें निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया ,इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, थाना बिसरख क्षेत्र की निर्माणाधीन वरुण हाइट्स सोसायटी की एक इमारत में काम कर रहे दो मजदूर दसवीं मंजिल पर असंतुलित होकर नीचे गिर गए।पुलिस ने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है और परिजन अगर इस मामले में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाते है तो मामले की जांच की जाएगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नाजिम (35) और रजाबुल (35) के रूप में हुई है। दोनों ही बिहार के कटिहाल जिले के रहने वाले थे।उन्होंने बताया कि घटना के बाद सोसायटी के निर्माण में सुरक्षा उपायों की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि वहां काम कर रहे श्रमिकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मुआवजे की मांग की। श्रमिकों का कहना है कि निर्माण के समय सुरक्षा के सभी उपाय नहीं किये गये, जिसकी वजह से यह घटना हुई।